डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में हिंदी की धूम

0
291
  • छात्राओं ने सुनाए हिंदी गीत, कविताएं और दोहे 

जगदलपुर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में हिंदी दिवस मनाया गया। छात्राओं ने हिंदी में गीतों व कविताओं की प्रस्तुति दी।

हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिंदी सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी। इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रार्थना सभा हिंदी से करवाई गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदी कविता, कहानी, दोहे व भाषणों की शानदार प्रस्तुति दी। प्राचार्य मनोज शंकर ने हिंदी को जनमानस की भाषा बताया। उन्होंने हिंदी की प्रमुख उपयोगिता व हिंदी की महत्ता बताते हुए राजभाषा व राष्ट्रभाषा के स्वरूप को समझाया। हिंदी की शिक्षिका दीपिका यादव ने भी हिंदी विषय पर वक्तव्य देते हुए एक गीत सुनाया। प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने कविता, कहानी वाचन एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों ने कबीर के दोहे, भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी के प्रति समर्पण को अभिव्यक्त किया। यह कार्यक्रम हिंदी एवं सांस्कृतिक विभाग के मार्गदर्शन मे हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ उपास्थित थे।