- पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर नगर के दंतेश्वरी मंदिर परिसर के समीप बस्तर जिला पत्रकार संघ के बैनर जिले पत्रकारों ने 23 सितंबर को दो घंटे तक धरना प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों का कहना है कि पत्रकारों को फंसाने के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश होना जरूरी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दक्षिण बस्तर के चार निर्दोष पत्रकारों को बाईज्जत रिहा किया जाए और इस षडयंत्र में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाए। ज्ञातव्य हो कि दक्षिण बस्तर के चार पत्रकार सुकमा जिले के कोंटा इलाके में रेत के हो रहे अवैध परिवहन को लेकर समाचार संकलन करने 9 सितम्बर को गए थे। इन पत्रकारों के वाहन में गांजा रखकर उन्हें षडयंत्र पूर्वक फंसाया गया था। चितूर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस घटना के विरोध में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार की अनुशंसा के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान कई पत्रकारों ने विचार व्यक्त करते हुए घटना की घोर निंदा भी की। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए निष्पक्ष जांच कर षडयंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है। इस घरना प्रदर्शन में जिलेभर के पत्रकार एकजुटता का परिचय देते हुए उपस्थित रहे।