परिक्षेत्र स्तरीय साहु भवन मे जनपद सदस्य संजय बैस ने किया भूमिपूजन 

0
146

कुसुमकसा परिक्षेत्र स्तरीय साहू भवन मे शौचालय के लिये भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने निधि से एक लाख रूपये स्वीकृति प्रदान किये थे जिसका भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया इस कार्यक्रम की अधक्ष्यता परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष टिकेंद्र साहु औऱ विशिष्ठ अतिथि सरपंच शिव राम सिंड्रामे जी अतिथि रहे सर्व प्रथम माँ कर्मा जी की पूजा अर्चना कर स्वागत सम्मान किये समाज के अधक्ष्य टिकेंद्र साहु जी ने अपने उदबोधन मे कहा की हम साहु समाज के लोग कई बार विधायक और सासंद के पास अपने सामाजिक भवन बनाने के लीये आग्रह किये पर किसी ने ध्यान नहीं दिया हम समाज के लोग पाई पाई जमा कर हम सामाजिक भवन तो बना लिये पर हमारे सामाजिक भवन में शौचालय नहीं होने से बहुत परेशानी हो रहा था हम समाज के लोग एक बार जनपद सदस्य संजय बैस जी से निवेदन किये

और हमारी बातो को गंभीरता से लेते हुए राशि स्वीकृति किये मै पुरे समाज के तरफ से आभार व्यक्त करता हु समाज के संरक्षक  प्रहलाद साहु जी ने कहा की आज मेरा सपना पूरा हो रहा सामाजिक भवन में शौचालय नहीं होने से हमारे सामाजिक बहन बेटियों के साथ हम सभी को दिक्क्त होता था आज हमारे लोकप्रिय जनपद सदस्य जी ने पूरा किया सरपंच शिव राम जी ने कहा की हमारे जनपद सदस्य जी के पास जिस किसी समस्या को लेकर जाते है उस समस्या का समाधान जरूर होता है इसलिए गांव के लोगो का मानना है संजय है तो सम्भव है जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा की माँ कर्मा के आशीर्वाद से ये हो पाया है दानवीर भामाशाह ने मेरे समाज के आदर्श महाराणा प्रताप जी के लिए पूरा खजाना खोलकर पुरे राज्य की रक्षा किये राजिम माता साहु समाज की आराध्य मंदिर के भी पुजारी हमारे राजपूत भाइयो के दावरा हि पूजा और सेवा किया जाता है उसी कडी में मुझे भी आज आप सभी की सेवा कर मै धन्य महसूस कर रहा हु समाज को संगठित होकर समाज के साथ गांव के विकास की दिशा में हमेशा संगठित रहना है कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर साहु और आभार प्रदर्शन ग्रामीण अधक्ष्य गौतम साहु जी ने किया इस अवशर पर श्री तुका राम साहु तेजराम राम साहु देव शरण साहु संजीवन साहू सत्यवती साहु केशव साहु भूषण साहु जीवन साहु जी के साथ पुरे साहु समाज के लोग उपस्तिथ रहे