कुसुमकसा परिक्षेत्र स्तरीय साहू भवन मे शौचालय के लिये भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने निधि से एक लाख रूपये स्वीकृति प्रदान किये थे जिसका भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया इस कार्यक्रम की अधक्ष्यता परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष टिकेंद्र साहु औऱ विशिष्ठ अतिथि सरपंच शिव राम सिंड्रामे जी अतिथि रहे सर्व प्रथम माँ कर्मा जी की पूजा अर्चना कर स्वागत सम्मान किये समाज के अधक्ष्य टिकेंद्र साहु जी ने अपने उदबोधन मे कहा की हम साहु समाज के लोग कई बार विधायक और सासंद के पास अपने सामाजिक भवन बनाने के लीये आग्रह किये पर किसी ने ध्यान नहीं दिया हम समाज के लोग पाई पाई जमा कर हम सामाजिक भवन तो बना लिये पर हमारे सामाजिक भवन में शौचालय नहीं होने से बहुत परेशानी हो रहा था हम समाज के लोग एक बार जनपद सदस्य संजय बैस जी से निवेदन किये
और हमारी बातो को गंभीरता से लेते हुए राशि स्वीकृति किये मै पुरे समाज के तरफ से आभार व्यक्त करता हु समाज के संरक्षक प्रहलाद साहु जी ने कहा की आज मेरा सपना पूरा हो रहा सामाजिक भवन में शौचालय नहीं होने से हमारे सामाजिक बहन बेटियों के साथ हम सभी को दिक्क्त होता था आज हमारे लोकप्रिय जनपद सदस्य जी ने पूरा किया सरपंच शिव राम जी ने कहा की हमारे जनपद सदस्य जी के पास जिस किसी समस्या को लेकर जाते है उस समस्या का समाधान जरूर होता है इसलिए गांव के लोगो का मानना है संजय है तो सम्भव है जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा की माँ कर्मा के आशीर्वाद से ये हो पाया है दानवीर भामाशाह ने मेरे समाज के आदर्श महाराणा प्रताप जी के लिए पूरा खजाना खोलकर पुरे राज्य की रक्षा किये राजिम माता साहु समाज की आराध्य मंदिर के भी पुजारी हमारे राजपूत भाइयो के दावरा हि पूजा और सेवा किया जाता है उसी कडी में मुझे भी आज आप सभी की सेवा कर मै धन्य महसूस कर रहा हु समाज को संगठित होकर समाज के साथ गांव के विकास की दिशा में हमेशा संगठित रहना है कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर साहु और आभार प्रदर्शन ग्रामीण अधक्ष्य गौतम साहु जी ने किया इस अवशर पर श्री तुका राम साहु तेजराम राम साहु देव शरण साहु संजीवन साहू सत्यवती साहु केशव साहु भूषण साहु जीवन साहु जी के साथ पुरे साहु समाज के लोग उपस्तिथ रहे