- सुरक्षा बलों की रणनीति के आगे पस्त हुए नक्सली
- अबूझमाड़ में मारे गए हैं टॉप नक्सली लीडर भी
अर्जुन झा-
जगदलपुर लगातार दो दिन तक उबड़ खाबड़, पथरीली राहों पर पैदल सफर, रास्ते में उफान मारती इंद्रावती नदी समेत कई नदी नालों को भी पार करना पड़ा। फिर भी हौसला कायम रहा और इसी हौसले ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी कामयाबी दिलाई है। नक्सलियों की मांद में घुसकर जवानों ने फिर सात नक्सलियों को मार गिराया। इस कामयाब मिशन को चार जिलों में तैनात फोर्स ने मिलकर अंजाम दिया है।
गुरुवार की दोपहर बाद अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया में हुई मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों के शव लेकर जवान शुक्रवार को इंद्रावती नदी पार कर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ पहुंचे। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मृत नक्सलियों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल भेजे गए। इस आपरेशन में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव जिलों से डीआरजी, एसटीएफ व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। दरअसल, इस इलाके में 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी। इस सूचना के आधार पर इन चारों जिलों की फोर्स को जॉइंट आपरेशन पर भेजा गया था। 10 दिसंबर को जवान जंगलों की खाक छानते हुए पैदल निकले थे। रास्ते में इंद्रावती नदी समेत कई छोटे बड़े नदी नाले भी पार करने पड़े। 2 दिन तक लगातार पैदल चलने के बाद 12 दिसंबर की दोपहर रेकावाया के जंगल में नक्सलियों से आमना सामना हो गया। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। शाम तक गोलीबारी चलती रही। कुछ नक्सली मुठभेड़ स्थल से निकल भागने के प्रयास में अलग-अलग दिशाओं में जाने लगे। लेकिन दूसरी तरफ मौजूद फोर्स की दूसरी टुकड़ियों से उनका आमना-सामना हो गया। अंधेरा ज्यादा होने की वजह से कुछ नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए। सर्चिंग में 7 नक्सलियों के शव बरामद हुए। फोर्स का दावा है कि इस गोलीबारी में कुछ और भी नक्सली हताहत हुए हैं, जिन्हें उनके साथी उठा ले जाने में कामयाब हो गए। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रामप्रवेश राय ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कराई जा रही है। इस एनकाउंटर में बड़े कैडर के मारे जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। मृत नक्सलियों के पास से बरामद हथियार के विवरण नारायणपुर पुलिस के पास उपलब्ध हैं। वैसे मौके से बड़े पैमाने पर राइफल, हथगोले आदि बरामद हुए हैं।