राजनगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जैतगिरी विजेता 

0
99

बकावंड बस्तर जिले के बकावंड के राजनगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जैतगिरी ने बजावंड़ को हराकर विजेता बनी।मां मावली माता स्टेडियम राजनगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीम ने भाग लिया।

शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला हुआ जिसमें जैतगीरी -बजावंड के बीच भिड़ंत हुई।पहले बल्लेबाजी करते जैतिगीरी ने 10ओव्हर में 77 रन बनाया। 77 रन का जवाब देने मैदान में उतरी बजावंड की टीम 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तथा जैतगिरी ने 24 रनों से जीत दर्ज किया। फायनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच जैतगिरी के तेज को मिला जिसने 38 रन बनाए ।प विजेता टीम जैतगिरी को 50 हजार रुपए तथा उप विजेता बजावं को 25 हजार रुपए दिए गए। 16 टीम ने 45-45 सौ रुपए जमा किए थे।

इस दौरान समिति अध्यक्ष मितेश बिसाई, प्रसाद सागर ,पुरुषोत्तम, मुन्ना, वेनू भारत ,रवि ,गणेश, चुमन, ग्राम पंचायत राजनगर पूर्व सरपंच लखेश्वर बघेल ,सरपंच मोहन लाल भारती, शिवराम ,संतराम , लखेश्वर ,शिव, पितवास ,मुरली व त्रिनाथ उपस्थित थे।