- शिकायत पर वनमंत्री कश्यप ने लिया संज्ञान, दौड़े दौड़े पहुंचे अफसर
- नजर आया मंत्री केदार कश्यप का कड़क अंदाज
अर्जुन झा
जगदलपुर अमूमन शांत और हंसमुख नजर आने वाले वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप कड़क मिजाज भी हैं। उनकी कड़क मिजाजी भ्रष्टाचार और जनहित से जुड़े मसलों पर ज्यादा नजर आती है। मंत्री केदार कश्यप के ऐसे ही सख्त तेवर तब देखने को मिले, जब ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करते हुए गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री केदार कश्यप तुरंत एक्शन में आ गए। उन्होंने अधिकारियों को फोन लगाकर सड़क का परीक्षण करने और दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिर क्या था- अधिकारी दौड़े दौड़े पहुंच गए सड़क नापने।
मामला बस्तर संभाग के अति नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से जुड़ा है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप का यह गृह जिला है और वे यहीं से विधायक चुनकर आए हैं। नारायणपुर जिले के टेमरू गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी असंतोष है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण में गुणवत्ता को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है। स्तरहीन निर्माण सामग्री उपयोग में लाई जा रही है और ऊपर से सड़क की चौड़ाई एवं मोटाई भी कम रखी जा रही है। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत मंत्री केदार कश्यप से करते हुए ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को फोन लगा दिया। सुबह सुबह मंत्रीजी का फोन आ जाए, तो अफसरों की नींद उड़ना स्वाभाविक है। ऐसा ही विभागीय अधिकारियों के साथ भी हुआ। मंत्री ने अफसरों को सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही पर फटकार लगाते हुए तुरंत मौके पर जाकर जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। अधिकारी ट्रेक शूट में ही सुबह सुबह टेप, रस्सी आदि लेकर दौड़े दौड़े पहुंच गए टेमरू गांव। उन्होंने सड़क की चौड़ाई, मोटाई नापी और सड़क खोदकर निर्माण सामग्री का परीक्षण किया। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप से की गई। वनमंत्री ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किया। जिस पर आज सुबह विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप के निर्देशों का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाया जा रहा है। लापरवाही बरतने पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।