जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सुकमा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने सुकमा जिले में अवैध तेंदूपत्ता फड़ संचालित होने और इन फड़ों में अवैध रूप से खरीदे जा रहे तेंदूपत्ता को तस्करी कर ओड़िशा पहुंचाए जाने की शिकायत की है। सुकमा के वन मंडलाधिकारी को की गई शिकायत में कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने बताया है कि जिले के दोरनापाल कोंटा वन परिक्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध तेंदूपत्ता फड़ संचालित हैं। इन फड़ों में ओड़िशा के लोग स्थानीय आदिवासियों से बहुत ही कम दर पर तेंदूपत्ता खरीद रहे हैं। इस तेंदूपत्ता को ओड़िशा पहुंचाया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ शासन को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। राय के मुताबिक वन कर्मियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है। कांग्रेस नेता दुर्गेश राय ने शिकायत में बताया है कि मनीकोंटा, बोड़ेगुड़ा, गमापाड़, बोरदागुड़ा, नेड्रा सहित कई गांवों में अवैध तेंदूपत्ता फड़ संचालित हैं।