पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दी श्रद्धांजलि

0
13

जगदलपुर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि डॉ. सिंह का निधन दुखद है हम सब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री के रूप में देश के लिए डॉ मनमोहन सिंह का योगदान अतुलनीय है। आम आदमी को सशक्त बनाने के लिए सूचना का अधिकार का कानून देना या फिर किसानों को उनके जमीन का पूरा हक देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाना हो या फिर सड़क के किनारे काम करने वाले ठेले खोमचे वालों के लिये वेंडर प्रोटेक्शन कानून बनाना या फिर रोजगार का अधिकार देने मनरेगा लाना हो, प्रधानमंत्री के रूप मे मनमोहन सिंह ने इस देश के आम आदमी सशक्त बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनका निधन भारत के लिए देश की राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर डॉ. सिंह को अपने चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं पूण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।