- विकास कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में होंगे शामिल
- 141 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण
बालोद, 07 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार 08 जनवरी को बालोद जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ शासकीय हाई स्कूल मैदान जुंगेरा में आयोजित बालोद जिले में विकास कार्यों की भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री साय बालोद जिलेवासियों को 141.03 करोड़ रुपए की राशि के कुल 115 विकास कार्यों का सौगात देंगे। इसके अंतर्गत 77 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन और 63 करोड़ से अधिक की लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिसमें प्रमुख रूप से 29.18 करोड़ की लागत के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के मटियामोती जलाशय के नहरों का लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य, 11.03 करोड़ रुपए लागत के खरखरा जलाशय के ओगीफाल के नीचे सुरक्षात्मक कार्य, 2.93 करोड़ रुपए लागत के गोंदली जलाशय परियोजना अंतर्गत तरौद माईनर में एक्वाडक्ट, लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर का कार्य, 2.92 करोड़ रुपए की लागत के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुआंगोंदी से काण्डे तक 1.77 करोड़ रुपए लागत के सड़क निर्माण कार्य शामिल है।
इसी तरह लोकार्पण कार्यों में 8.18 करोड़ रुपए लागत के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के राणाखुज्जी से रंेगाडबरी मार्ग में 8 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य, 7.33 करोड़ रुपए लागत के तुएगोंदी से अरमागोंदी तक 5.30 किलोमीटर मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 6.21 करोड़ रुपए लागत के मंगचुवा से रेंगाडबरी मार्ग 5.30 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, 5.56 करोड़ रुपए लागत के एनएच 30 से चंदनबिरही मार्ग 2 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, 5.04 करोड़ रुपए के लागत के पड़कीभाट से पोण्डी मार्ग 4.3 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री साय शासकीय हाई स्कूल मैदान जुंगेरा में आयोजित समारोह में पहुँचने के पश्चात् सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कायों के प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
–00–