जीवन में आगे बढ़ने के लिए विवेकानंद व कलाम जी के विचारों को करें आत्मसात, संसदीय सचिव

0
290

पनारापारा हाईस्कूल में छात्राओं को संसदीय सचिव, महापौर व सभापति ने किया सायकल वितरित

जगदलपुर। नगर पालिका निगम क्षेत्र के पनारापारा हाईस्कूल में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 46 छात्राओं को सायकिल वितरित किया और प्रावीण्य सूची में आएं तीन छात्राओं का सम्मान भी किया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने छात्राओं को आर्शिवचन देकर कहा कि स्वामी विवेकानंद व अब्दुल कलाम जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया। उनके दिए गए आर्शिवचन को आज के समय में अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नि: शुल्क शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर रहें हैं जिसका लाभ अधिक से अधिक लेकर बच्चों को मन लगाकर पढाई करना चाहिए और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर शैक्षणिक संस्था, शिक्षकों और परिवार का नाम रोशन करें। महापौर श्रीमती सफीरा साहू व निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते पढ़ाई के प्रति ईमानदार बनने की सलाह दी।इस दौरान खंड़ शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज ने भी संबोधित किया तथा प्राचार्य श्रीमती खलखो ने भी शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत कर शालाओं की समस्याओं को ओर अपना ध्यान आकर्षित किया। आभार- प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती डंबेश्वरी जोशी ने किया है।मंच संचालन शिक्षक हलधर बिसाई ने किया। इस दौरान शाला विकास व प्रबंधन समिति अध्यक्ष जीवन बघेल, प्र्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, वरिष्ठ कांग्रेसी कुलदीप भदौरिया, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय बिसाई, युवा नेता अल्ताफ खां, बीआरसी गरुड़ मिश्रा, संकुल समन्वयक भरत यादव, डालेश्वर ठाकुर, भूपेश पानीग्राही, शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूल छात्र- छात्राओं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।