जगदलपुर। कुशाभाऊ ठाकरे नये बस स्टैंड में जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से पचास मजदूरों को विजयवाड़ा जाने से रोका गया और गुप्ता ट्रेव्हल पर कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ कार्यवाही करने के दौरान एसडीएम जी आर मरकाम के अभद्र व्यवहार से पत्रकारों के बीच नोंक-झोंक भी हुई।
बस्तर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन जारी है।इसी तारतम्य में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए गुप्ता ट्रेव्हलस से विजयवाड़ा जाने वाले यात्रियों को उतार कर जांच किया गया तो इस दौरान बस्तर के कोण्डागांव व तोकापाल से मजदूरों के पलायन होने की जानकारी सामने आई जिनका नाम जिला प्रशासन द्वारा दर्ज किया गया। इस दौरान एसडीएम जी आर मरकाम ,नायब तहसीलदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। पत्रकारों द्वारा जब इस मामले में एसडीएम जीआर मरकाम से प्रतिक्रिया देने की जानकारी लेनी चाहिए तो वह पत्रकारों से ही नोंक-झोंक करने लगे। एसडीएम मरकाम ऐसी ही विवादों के कारण हर बार जिला प्रशासन की किरकिरी करते हैं।