सर्व धर्म, सम भाव के साथ चलने वाले भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे पहुंचे चर्च, मांगा समर्थन

0
16
  • सबको साथ लेकर चलने का दिलाया भरोसा

जगदलपुर नगर निगम जगदलपुर के महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे हर वर्ग, हर धर्म और हर समाज के लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। उन्हें सभी वर्गों और धर्म समुदायों का समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में संजय पांडे आज रविवार को अपने प्रचार अभियान के तहत राजीव गांधी वार्ड स्थित चर्च में पहुंचे। उन्होंने मसीही समुदाय से समर्थन मांगा।

राजीव गांधी वार्ड के चर्च में रविवार को आयोजित साप्ताहिक प्रार्थना सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे वहां पहुंचे थे। चर्च में मौजूद सभी मसीही समुदाय के लोगों से चर्चा कर संजय पांडे ने उनसे चुनाव में वोटों का समर्थन मांगा।  पांडे ने मसीही भाइयों से कहा कि मेयर बनने के बाद वे मसीही समाज के साथ ही सभी समुदायों को साथ लेकर सभी के हित में और शहर के समुचित विकास के लिए काम करेंगे। जगदलपुर शहर के सामाजिक सौहार्द को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमेशा की तरह जी जान लगा देंगे। इसके लिए मसीही बंधुओं से सहयोग की अपील संजय पांडे ने की। संजय पांडे ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, जगदलपुर नगर निगम में भी आप सभी के सहयोग से भाजपा की सत्ता आएगी, तभी शहर का तेजी से विकास हो पाएगा। इसके लिए उन्होंने बस का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी पहिए एक जैसे होने पर ही बस तेज गति से चल पाती है। आप मसीही बंधुओं से आग्रह है कि शहर के समग्र और तीव्र विकास के लिए मुझे और अपने अपने वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। मसीही समाज के लोगों ने संजय पांडे को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव में जरूर उनका साथ देंगे। विदित हो कि बीजेपी से महापौर प्रत्याशी संजय पांडे एक सहिष्णु नेता के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। सभी धर्मों के नेता उनके मित्र और शुभचिंतक हैं। समय समय पर होने वाले सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में संजय पांडे हिस्सा लेते हैं और उन्हें सहयोग करते हैं। संजय पांडे सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।