- आवारा कुत्तों की सेवा करते हैं राहुल चंद्राकर
दल्लीराजहरा नगर के युवा राहुल चंद्राकर लगातार आवारा कुत्तों का ध्यान रखते है। डॉग लवर राहुल चंद्राकर रोज शहर के अलग अलग इलाकों में आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। अपने खुद के खर्चे से राहुल चंद्राकर यह कार्य कर रहे हैं।अपने इस कार्य की वजह से राहुल युवाओं के बीच डॉग लवर के नाम से जाने जाते हैं।
आज सुबह जब चौपाटी में सुबह सुबह भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने राहुल के कार्य को देखा तो वे भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। श्याम जायसवाल ने राहुल चंद्राकर के पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को राहुल से सीखना चाहिए। आज के समय में लोग सिर्फ अपने आप से मतलब रखते हैं। ऐसे में राहुल के द्वारा बेजुबान जानवरों के लिए अपने खुद के पैसों से इतना कुछ करना काबिले तारीफ है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि शीघ्र ही इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं यशवंत जैन, पवन साहू, राकेश यादव सहित भाजपा के बालोद जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख व नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को देकर आवारा कुत्तों के देखभाल हेतु नगर पालिका से योजना बनाने के संबंध में की चर्चा की जाएगी। श्री जायसवाल ने कहा कि डीएमएफ मद से कुछ राशि की व्यवस्था कर आवारा कुत्तों के देखरेख हेतु प्रस्ताव बनाने का निवेदन किया जाएगा। व इस कार्य हेतु राहुल चंद्राकर जैसे युवाओं की टीम बनाकर इन्हें जिम्मेदारी सौंपने की भी बात की जाएगी।