एनएमडीसी किरंदुल प्रोजेक्ट में मजदूरों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी

0
10
  • वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले चल रही है हड़ताल 

*किरंदुल।* एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के कर्मचारी ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के तत्वावधान में पेंडिंग वेज रिवीजन के साथ अन्य तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे शनिवार को दोपहर 1 बजे एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित सीआईएसएफ चेक पोस्ट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहे।

उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित वेतन समझौता,ठेका श्रमिकों के लंबित वेतन समझौते, एनएमडीसी की सभी इकाइयों में मैन पवार की कमी के साथ साथ अन्य कई मुद्दों को लेकर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में संचालित मजदूर संगठन एसकेएमएस और मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के संयुक्त तत्वावधान में किरंदुल परियोजना के नियमित और ठेका श्रमिक बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं।