बकावंड जनपद में भाजपाई अध्यक्ष बनाने कवायद तेज

0
11
  •  नई जनपद सदस्य सुभरना नेताम भाजपा में शामिल
  • मौजूद रहे बनवासी मौर्य और जितेंद्र पाणिग्रही भी 

बकावंड जनपद पंचायत बकावंड में अब भाजपा ने अपना अध्यक्ष बनाने कोशिश तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज एक नई जनपद सदस्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।सरगीपाल मंडल अंतर्गत तारापुर क्षेत्र से चुनी गई जनपद सदस्य श्रीमती सुभरना नेताम और उनके पति कमलसिंग नेताम ने बीजेपी सदस्यता ली। जनपद सदस्य सुभरना नेताम और कमल सिंग नेताम ने बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, भाजपा नेता जितेंद्र पाणिग्रही एवं हरि साहू के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी बात देखने को यह मिली कि बगावत कर जिला पंचायत सदस्य चुने गए बनवासी मौर्य और जिला पंचायत सदस्य सारिता पाणिग्रही के पति जितेंद्र पानीग्रही की दमदार मौजूदगी रही। कहा जाता है कि ये दोनों नेता आज भी समर्पण भाव से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा का परचम फहराने की कोशिशों में वे लगे हुए हैं।