दल्लीराजहरा बस स्टेशन मे खड़ी बस पर लगी आग

0
2375

दल्लीराजहरा :- कलरात्रि लगभग 3:30 बजे के आसपास मनीष ट्रेवल्स की बस सीजी 04 बीपी 6100 में आग लग गई । बस में ड्राइवर सोया हुआ था। आग लगने के बाद वहां जान बचाकर बस की खिड़की से कूद कर जान बचाए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि 12:00 के आसपास बस दुर्ग से दल्लीराजहरा पहुंची थी, एवं उसे बारात की स्पेशल बुकिंग लेकर सुबह 4:30 बजे जाना था।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है बस के जलने से आसपास पड़ोस के लोग उठ गए उन्होंने देखा कि बस में आग लगा हुआ है जिसके पश्चात तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना किया गया प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि बस के कांच टूटने पर दूर तक छिड़क रहा था एवं आग की लपट इतनी तेज थी कि बस के आसपास भी कोई नहीं जा पाया।

फायर ब्रिकेट की पोल खुली:-

तीसरी गाड़ी से आग बुझाने प्रयास किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी आने के प्रश्चात जैसे ही उसे चालू किया गया तो उसका गेयर लिवर उखड़ गया इससे पानी नहीं डाला जा सका जिसके प्रश्चात दूसरी फायर ब्रिगेड गाड़ी बुलाई गयी जिसमें पानी कम होने के कारण कुछ देर में ही खाली हो गयी इसके पश्चात आननफान में तीसरी गाड़ी बुलाई गई तब तक बस बुरी तरह जलकर खाक हो गई थी ।

स्थानीय लोगों द्वारा घर के पास से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आग की  लपट तेज होने व  दूर तक छिड़क रहा था जिसकी वजह से कोई नजदीक नहीं जा सका। हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर पास खड़ा था आग की लपट इतनी अधिक थी कि वही हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर पास खड़ा था इसके अलावा पास खड़ी बस में भी आग लगने की जानकारी मिल रही थी जिसे तत्काल हटा लिया गया था आगजनी की इस घटना से आसपास रहने वालों के लोगों के मन में दहशत का माहौल निर्मित हो गया यहां बताना लाजिम होगी कि कई बार नशेड़ी भी नशे की हालत में बस स्टेशन के आसपास भटकते रहते हैं

इस घटना के प्रशासन कितना मुस्तैद देता है और फायर ब्रिकेड के अधिकारियों अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करते हैं आम नागरिक को की सुरक्षा को लेकर उनकी लापरवाही चिंता का विषय है