विभिन्न मांगों को लेकर नवनिर्वाचित पार्षद प्रमोद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया

0
78

दल्लीराजहरा:–नगर पालिका दल्लीराजहरा वार्ड नंबर 25 के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद प्रमोद कुमार रात्रे ने वार्ड की विभिन्न मांगों को लेकर विकास कार्य हेतु

मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम से नगर पालिका दल्लीराजहरा अध्यक्ष तोरण साहु को ज्ञापन दिया प्रमोद ने कहा कि वार्ड वासियों ने जिस भरोसा ओर विश्वास के साथ मुझे विजय बनाया है मैं उस पर जरूर खरा उतरूंगा और वार्ड नंबर 25 में हर संभव विकास के कार्य को करवाऊंगा।

 

*वार्ड नं. 25, जगजीवन राम वार्ड में निम्न विकास कार्य किया जाना अति आवस्यक है*

 

1.सी.सी. रोड निर्माण

 

2.वार्ड में 03 बोर खनन कराना

 

3.आर.सी.सी. नाली निर्माण

 

4.नल–जल योजना के तहत पाईप लाईन विस्तारीकरण

 

5.सामुदायिक भवन निर्माण

 

6.शौचालय का मरम्मत व बोर खनन

 

7.सब्जी बाजार में शौचालय भवन का निर्माण

 

8.वार्ड में स्ट्रीट लाईट

 

9.मंच के पीछे स्थित मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराना