दल्ली राजहरा में एशिया महाद्वीप का एकमात्र अस्पताल जिसे मजदूरों के द्वारा निर्मित और मजदूरों के द्वारा संचालित अस्पताल कहा जाता है l उनके द्वारा सात दिवसीय टीबी भगाबो दल्ली राजहरा बचाबो जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैवाल जाना के निर्देशन में शहीद अस्पताल के डॉक्टर नर्स एवं कर्मचारीयों डॉ नमन, डॉ शाहिद , डॉ प्रीति , डॉ अमित , डॉ साक्षी गुप्ता धनीराम मेश्राम कांतिलाल और टिकेश्वरी के द्वारा दल्ली राजहरा के विभिन्न सार्वजनिक जगह जिसमें नगर पालिका माइंस के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों अधिकारियों के बीच जाकर टीबी के संबंध में जानकारी दिया गया l
समापन पर वृहद कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं दल्ली राजहरा के समस्त पार्षद गणों को आमंत्रित किया गया था l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोज दुबे उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद विशिष्ठ अतिथि में पुरोबी वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर श्रीमती सायरा बेगम टीवी विभाग जिला बालोद , डॉ पुरन लाल मेंरिया मनीष कुमार ब्लॉक को ऑर्डिनेटर टीवी विभाग पार्षद वार्ड नंबर 11 निर्मल कुमार वार्ड नंबर 15
से तरुण कुमार वार्ड नंबर 18 अरुणा रामटेके वार्ड नंबर 10 मालती निषाद वार्ड नंबर 13 मोनिका वार्ड नंबर 5 पूसई बाई साहू वार्ड नंबर 23 प्रदीप बाग
एचटीसी डौंडी ब्लॉक अध्यक्ष मितानिन समूह डौंडी ब्लॉक थे l कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर शैवाल जाना शहीद अस्पताल ने किया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत मनुष्य को जीवन देने वाले छोटे-छोटे पौधों से किया गया ताकि उन्हें यादगार रूप में जमीन पर लगाकर जीवन दायनी ऑक्सीजन ग्रहण किया जा सके l
स्वागत समारोह के बाद बीते सात दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में साक्षी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस टीवी बचाव के एक साप्ताह के कार्यक्रम में क्या-क्या किया l उन्होंने जानकारी दी की 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें अस्पताल में सभी वर्ग के बीच नारा एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई थी l दूसरे दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए टीवी के संबंध में एक चर्चा रखी गई थी 18 मार्च मंगलवार को नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी पार्षदों मितानीनो एवं सफाई दीदीयो के सम्मुख टीवी के संबंध में पर चर्चा रखी गई l जिसमें प्रमुख रूप से निश्चय मित्र योजना के बारे में बताया गया l जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा कई लोगों ने निश्चय मित्र बनने की सहमति दी l पार्षद विशाल मोटवानी वार्ड नंबर 24 ने रामनवमी के दिन शहीद अस्पताल को मरचुरी फ्रिज देने की घोषणा की l डॉक्टर जाना ने महिला स्वच्छता कर्मियों के लिए हेल्थ कार्ड बनाकर उनका टीकाकरण करने का लिए कहा गया l 18 तारीख को बनाए गए पोस्ट के द्वारा रैली निकाली गई l 19 ,20 एवं 21 मार्च को विभिन्न माइंस में जाकर अधिकारी कर्मचारियों को बीच टीवी के संबंध की पहचान , सावधानी एवं बचाव के संबंध में जानकारी दिया गया l
टीवी बीमारी से ठीक लोगों के द्वारा जिसमें से एक छोटे बच्चों के अलावा स्टाफ नर्स भी है ने अपने साथ हुए बीमारी के संबंध उसे लड़ने के तरीका के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि मैंने नियमित रूप से दवाई का उपयोग किया l दवाई के साथ सावधानी रखा और डॉक्टर के बताए हुए निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जिसके परिणाम स्वरूप में टीवी बीमारी से लड़कर आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हुआ हूं l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने शहीद अस्पताल द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की तारीख की उन्होंने कहा कि वास्तव में शहीद अस्पताल प्रबंधन और उनकी टीम ने जो देश ही और राजहरा के हित में कार्य कर रहे हैं l वह प्रशंसनीय तो है ही साथ ही अन्य अस्पतालों के लिए भी अनुकरणीय है l इनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह काम है l एक बीमारी जिसमें लाखों लोग काल के गिप्त में समा चुके हैं l उसे खत्म करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं l सरकार तो योजना चला ही रही है लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने भी बहुत बेहतर काम कर रहे हैं l उन्होंने अपनी ओर से कहा कि जन सुरक्षा और सेवा के संबंध में कार्य के लिए जब भी आपको नगर पालिका परिषद की आवश्यकता हो हम आपके सहयोग के लिए पूरे 27 पार्षदों के साथ खड़े रहेंगे l
डॉक्टर जाना ने आए हुए अतिथियों और उपस्थित नर्स को संबोधित करते हुए कहा कि नियोगी जी का सपना को सच करने का य़ह हमारा प्रयास है l उनका सपना था की दल्ली राजहरा एक स्वच्छ सुंदर और बेहतरीन शहर बने l उसके लिए उन्होंने मजदूरों के हक और अधिकार के लिए लड़ा l इनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए भी सजग रहे धूम्रपान नशा शराब जैसे चीजों से दूर करने के लिए अभियान चलाए l वर्तमान में टीवी भी बहुतायत में फैल रहा है उन्हीं सपनों को आगे बढ़ाते हुए हमारा शहीद अस्पताल की पूरी टीम और संगठन मिलकर “टीबी भगाबो दल्ली राजहरा बचाबो ” यह कार्यक्रम चल रहे हैं l जिसमें आप सबके सहयोग की आवश्यकता है जिससे हम पूरी तरह से दल्ली राजहरा को टीबी मुक्त कर सकते हैं l
टीबी जागरूकता अभियान पूरे टीम बधाई के पात्र हैं l
जिला अस्पताल के पूर्व टीवी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर–डॉ पुराण लाल मेरिया ने बताया की विश्व में 30% लोग टीवी रोग से ग्रसित हैं इसका मतलब यह हुआ की हमारे देश में 60% लोगों को टीवी है l यदि टीवी का विषाणु आपके शरीर में आज प्रवेश करता है तो वह 1 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक कभी भी आपके शरीर को ग्रसित कर सकता है l शरीर में टीवी फैलने की क्षमता शरीर के प्रतिरोधक क्षमता के ऊपर निर्भर रहता है l यदि आपके शरीर कमजोर है तो आप जल्दी ही टीवी रोग से ग्रसित हो जाएंगे और यदि आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है तो आपके शरीर को आसनी से रोग जकड़ नहीं पाएंगे l टीवी के मरीज को हर रोज एक निश्चित समय पर दवाई खाना होता है l लेकिन जब तक डॉक्टर ना कहें आपको दवाई बंद नहीं करना है l शुरू शुरू में परेशानी होती है लेकिन धीरे-धीरे वह दिनचर्या में शामिल हो जाता है l दवाई आपको 6 महीना से लेकर साल , 2 साल तक भी खाना पड़ सकता है l आपके की बीमारी खत्म होने तक आपको खानी होगी बीच में दवाई बंद करने से रोग और बढ़ सकता है इस बात का हमेशा ध्यान रखें l खान पान पर भी विशेष ध्यान रखना होगा टीवी के व्यक्ति को धूम्रपान से परहेज रखना होगा l
सायरा बेगम ने बताया कि टीवी के मरीज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है पोषण आहार इसके लिए सरकार की ओर से योजना है मरीज को सरकार की ओर से 6 महीने तक ₹1000 राशि पोषण आहार के लिए दिया जाता है l
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरोबी वर्मा ने कहा कि यदि हमारे आसपास टीबी से संक्रमित व्यक्ति है ऐसा पता चलता है तो सबसे पहले है उसका मनोबल बढ़ाये उनको समझाइए कि यह कोई गंभीर जानलेवा बीमारी नहीं है l सही समय पर दवाई खाये आप जल्दी ही ठीक होंगे l यदि ग्रसित व्यक्ति निर्धन है तो उसकी सहायता नगद राशि न देकर उसे पौष्टिक आहार खरीद कर दें l कार्यक्रम में मंच संचालन कांतिलाल बघेल,एक्स-रे तकनीशियन एवं डॉट्स प्रोवाइडर शहीद अस्पताल ने किया l उपस्थित अतिथियों के अलावा शहीद अस्पताल के डॉक्टर , नर्स मितानिन, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य ट्रेनिंस नर्स स्टाफ टीवी बीमारी को हरा चुके व्यक्ति , उनके परिजन के अलावा राजरहरा के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे l