डीएसपी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जाने क्या है मामला

0
1091

दुर्ग -छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के थाना अजाक थाने में कार्यरत् डीएसपी का यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि डीएसपी जामुल इलाके के रहने वाली 21 वर्ष की युवती से संबंध बनाया । युवती द्वारा कई बार मना करने पर भी डीएसपी द्वारा शादी का झंासा देकर यौन संबंध बनाने की बात कही हैं । युवती के द्वारा मना करने पर आरोपी मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। जब युवती ने शिकायत दर्ज 26 मार्च 2025 को डीएसपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 115 (2), 296,251,(3), 69 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

शादी का वादा देकर बनाए संबंध
शिकायत के अनुसार दुर्ग पुलिस में पदस्थ डीएसपी विनोद मिज से युवती की जान पहचान 2024 में हुई थी । धीरे धीरे दोनो के बीच बातचित व नजदीकियां बढी और डीएसपी ने युवती से शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए । जब युवती द्वारा शादी का बात कही तो डीएसपी ने इंनकार कर दिया।

डीएसपी शादीशुदा
पीडिता द्वारा आरोप है कि डीएसपी पहले से शादीशुदा है और उसके 02 बच्चे भी है। पीडिता को यह सच्चाई छिपाई गई। पीडिता द्वारा शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने युवती पर मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी ।