जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष, भगवान झूलेलाल जयंती चेट्रीचंड्र महोत्सव और ईद की शुभकामनाएं एवं यह मुबारकबाद दी है। बैज ने कहा है कि ये पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और आपसी मोहब्बत की रोशनी फैलाए। आप और आपके परिवार के लिए तरक्की और खुशहाली का पैगाम लाए।