स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने आयुष्मान भारत योजना के विषय में जानकारी दिया! आयुष्मान वय वंदना कार्ड से सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलना है, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त उपचार मिलेगा! तोरण लाल साहू ने नगर वासियों से अपील किया केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ ले, अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहें, स्वास्थ्य कर्मचारीयों एवं मितानिनो से अपना स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करवाते रहें , आयुष्मान वय वंदना कार्ड शिविर में आकर बनवाये ! आयोजन में मितानिनगण एवं नगर वासी उपस्थित थे!
दल्लीराजहरा में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन
स्थानीय साहू सदन दल्ली राजहरा में आयुष्मान कार्ड डशिविर का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा थे! विशेष अतिथि न प उपाध्यक्ष मनोज दुबे,पार्षद सुरेश जायसवाल, दामिनी साहू समाज सेविका,राकेश देवांगन,नवीन साहू थे।