पांच किलोग्राम के कुकर आईईडी के साथ दो नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

0
13
  •  रायनार व इंडिया गेट के बीच प्लांट कर चुके थे कुकर आईईडी को आरोपी

जगदलपुर बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में दो नक्सली सहयोगियों को 5 किलोग्राम कुकर आईईडी के साथ पकड़ा गया है। आरोपी कुकर आईईडी को प्लांट करने की तैयारी में थे, उसके पहले ही दबोच लिए गए।

नारायणपुर के पुलिस अक्षीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में थाना ओरछा एवं थाना धनोरा से डीआरजी पुलिस बल एवं आईटीबी 29वीं वाहिनी की संयुक्त टीम एरिया सर्चिग कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक फोर्स को देख भागने लगे।जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।ये दोनों युवक रायनार, इंडिया गेट के मध्य आईईडी प्लांट कर चुके थे। पकड़े गए आरोपी मंगलू पोड़ियाम 28 वर्ष एवं सुनील कोर्राम उर्फ सामू कोला 21 वर्ष निवासी भटबेड़ा हैं। युवकों ने बताया कि उन्होंने नक्सलियों के कहने पर फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रखा है। उनकी निशानदेही पर कुकर आईईडी बरामद कर लिया गया। आईटीबीपी के बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करते हुए विस्फोटक कुकर आईईडी को नष्ट कर दिया गया। आरोपियों से में नक्सल सहयोगी के रूप मे आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपियों ने बताया कि फरवरी 2024 में ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम एडजुम जंगल में पुलिस पार्टी के पर एम्बुस लगाकर फायरिंग करने, हत्या कर हथियार लूटने की नीयत से की गई घटना में वे नक्सली कमांडर दीपक, रामदास, अर्जुन, मंगल एवं अन्य नक्सलियों के साथ शामिल थे। इन आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जिन्हे कि शनिवार कोपुलिस द्वारा सबूत के साथ मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई को डीआरजी, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी एवं नारायणपुर पुलिस ने अंजाम दिया।