प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का सफल आयोजन

0
48

कलेक्टर बस्तर एस. हरीश के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक की मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.05.2025 को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का सफल आयोजन किया गया।

जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पी.डी.बस्तिया ने जानकारी देते हुए बताया जगदलपुर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित तीनो शाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हरपारा, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुर में आज उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पहले से चिह्नित किया गया था और साथ ही अन्य गर्भवती महिलाओं का भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार व दवा वितरण किया गया। साथ ही “जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ” योजना अंतर्गत आए हुए गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। विभाग के द्वारा इस दिवस के लिए पूर्व से ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी । चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी के लिए मेडिकल कॉलेज डीमरापाल से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. सोनम कुन्जाम की ड्यूटी लगाई गई थी जिनके द्वारा 22 गर्भवतियों का निःशुल्क सोनोग्राफी कर जांच किया गया। इसके साथ ही तीनों पी.एच.सी. मे महिला चीकित्सक डॉ.ऐन्जल पलक, डॉ.लक्ष्मी देवी, डॉ.मोमीता बसाक के साथ अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी।

आज शहरी क्षेत्र मे कुल 132 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया जिसमें से 91 उच्च जोखिम श्रेणी की थी। सभी 132 महिलाओं का विभिन्न निःशुल्क लैब जाँच भी किया गया एवं 19 गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया।

आप को यह बता दे की प्रत्येक माह के 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जिला चिकित्सालय में निशुल्क आयोजित किया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और शतप्रतिशत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है।

जगदलपुर के विभिन्न वार्डों से गर्भवती माता को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए 102 व 108 की व्यवस्था की गई थी जिसमें शहरी क्षेत्र कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व मितानिनों ने भरपूर सहयोग दिया एवं स्वयं उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी. मैत्री के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारपारा में आयोजित हो रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जायजा लिया गया और उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं मितानिन और वहां कार्यरत स्टाफ से जानकारी ली और सफल आयोजन के लिए तारीफ की।