रावघाट- जगदलपुर रेल लाइन परियोजना स्वीकृति पर खदान मजदूर संघ किरंदुल ने किया बस्तर सांसद का महेश कश्यप का अभिनंदन

0
26

किरंदुल मोदी सरकार द्वारा बस्तरवासियों के बहुप्रतीक्षित सपने को पूरा करते हुए रावघाट से जगदलपुर तक की रेल लाइन परियोजना के लिए साढ़े 3 हजार 513 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। 140 किमी लंबी इस रेलवे ट्रेक के पूर्ण होने के से बस्तर के जिन हिस्सों के लिए रेल का सफर एक सपने के सामान था वह शीघ्र ही हकीकत में तब्दील होगी। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार एवं बस्तर के सांसद महेश कश्यप का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया गया तथा जगदलपुर तक परिचालित ट्रेनों को किरंदुल तक संचालित करने की मांग की गईं। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने मोदी सरकार द्वारा आमजनों के हितार्थ समस्त कार्यों को पूर्ण किये जाने की बात कही गई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था समूचे विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर समस्त भारतीयों को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई दी गईं। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी. दिल्लीराव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, दानेश्वर जोशी, उपेंद्र त्रिपाठी, विराट अवस्थी, अनूप बिश्वास, बसंत कुमार, शेख समीर उपस्थित थे।