अध्यात्मिक स्थल पाटेश्वर सेवा संस्थान पर वन विभाग द्वारा किये जा रहे अनुचित कार्यवाही को रोकवाने के संबंध में भाजपा कार्यकर्ता नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन

0
389

चिखलाकसा – बालोद जिले के अध्यात्मिक देवभुमि पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ में ही नही वरन पूरे भारतवर्ष में गौ रक्षा एवं सनातन धर्म के लिये विगत 45 वर्ष से कार्य कर रहे है। इन 45 वर्षों में वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में नोटिस नहीं दिया गया है। वर्तमान में वनमंडलाधिकारी, वनमंडल बालोद द्वारा पत्र कं. 62 दिनांक 07.11.2020 को पाटेश्वर सेवा संस्थान को अवैध कब्जा बताकर अतिकमित क्षेत्र को खाली

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

करने की सूचना दी गई है खाली नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही किये जाने का भी उल्लेख किया गया है. चुकि सेवा संस्थान लगभग 45 वर्षो से संचालित है तो आज पर्यन्त तक वन मंडल बालोद द्वारा क्यु कार्यवाही नहीं की गई है। वर्तमान में राजनितिक दबाव से आदिवासी समाज को भड़का कर पाटेश्वर धाम के खिलाफ करने की साजिश की जा रही है।

पाटेश्वर सेवा संस्थान में देश भर के हजारों भक्त दर्शन के लिये आते है। जिससे हमारे जिले का नाम देशभर में प्रसिद्ध हो चुका है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

अत: महोदया जी सनम्र आग्रह है कि पाटेश्वर धाम के खिलाफ वन विभाग द्वारा किये जा रहे अनुचित कार्यवाही को रोकवाने की कृपा करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

ज्ञापन सौंपते समय भाजपा कार्यकर्ता के साथ सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे, भिखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा, अब्दुल इब्राहीम उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा इसके अलावा पार्षदगण संगीता साहू, सुनीता गुप्ता, कुन्ती देवांगन आदि उपस्थित रहे |