फेडरेशन की भव्य परिवारिक मिलन व 133 कर्मयोद्धा सम्मान कार्यक्रम संपन्न

0
510

राजनांदगांव समाचार

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला स्तरीय भव्य पारिवारिक मिलन समारोह व 133 कर्मयोद्धा सम्मान कार्यक्रम बालाजी ड्रीम सिटी- टेड़ेसरा राजनांदगांव में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष- मनीष मिश्रा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-सी डी भट्ट,सचिव- सुखनंदन यादव प्रदेश सचिव ,अनुशासन प्रभारी अश्वनी कुर्रे , विकास मानिकपुरी प्रदेश प्रवक्ता,प्रेमलता शर्मा प्रदेश महासचिव, राजकुमार यादव प्रदेश महामंत्री,कृष्णा वर्मा जिलाध्यक्ष-दुर्ग, शंकर साहू जिला अध्यक्ष- राजनांदगांव जिला सचिव-रामलाल साहू के गरिमामय उपस्थिति में पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में फेडरेशन के 133 कर्मयोद्धा को सम्मानित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुरेशा चौबे (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-राजनांदगांव) उपस्थित थे ,जिन्होंने संगठन के 133 कर्मयोद्धा को सम्मानित कर फेडरेशन का मान और सम्मान बढ़ाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौबे मैडम ने महिलाओं को आगे आने की बात कही और कहा कि गुरु के कारण ही मैं आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर रही हूं, मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कार्यक्रम को मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि फेडरेशन एक बड़ा परिवार है, परिवार से ही हमें प्यार और सम्मान मिलता है इस परिवार के हर दुख सुख मैं साथ हूँ।सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को पूरा कराने में जी जान लगाऊंगा।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष- सी डी भट्ट,सुखनंदन यादव प्रदेश सचिव, प्रदेश अनुशासन प्रभारी,विकास मानिकपुरी प्रदेश प्रवक्ता,प्रेमलता शर्मा प्रदेश महासचिव,राजकुमार यादव प्रदेश महामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि एक लाख नौ हजार हमारे परिवार हैं और हम इस परिवार के अधिकार को हक अधिकार दिला कर रहेंगे। आगे कहा कि लगातार मंत्रालय में सचिव से बात कर रहे है परिणाम भी अच्छा आएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू व जिला सचिव- रामलाल साहू ने कहा राजनांदगांव फेडरेशन के सभी साथी मेरा परिवार है, राजनांदगांव जिले के किसी भी ब्लॉक अध्यक्ष या फेडरेशन के साथियों के साथ अन्याय होगा तो उस अन्याय का विरोध किया जाएगा।

फेडरेशन के पारिवारिक मिलन व 133 कर्मयोद्धा सम्मान कार्यक्रम में पूरे राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखंड से साथीगण अपने माता-पिता,पति-पत्नी व बच्चों के साथ भारी संख्या में उपस्थित थे,जिसमे प्रमुख रूप से अजयं ठाकुर, मंजू देवी देवांगन,माला गौतम,नेहा खंडेलवाल,दोदेश्वर चन्देल,मितेन्द्र बघेल, कुशल हदगिया,09 ब्लॉक अध्यक्ष- कौशल श्रीवास्तव, नंदकिशोर सिमकर, हीरालाल मौर्य,ओम प्रकाश साहू, रोशन साहू, कीरत कुमार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

गणवीर, पारख प्रकाश साहू, देव कुमार यादव, सुनील शर्मा, यशवंत कुमार देशमुख, ममता बघेल, अनुपमा सोनी, अंजूषा वैष्णव, सीता साहू,गायत्री ठाकुर,करुणा मेश्राम, करुणा ठाकुर, जंत्री ठाकुर, असरानी देशमुख,अनिता वर्मा,अमित्रा हिडामे,किरणबाला लाटिया,सीमाबाला रामटेके,ज्ञानचंद साहू,ललित प्रताप सिंग, तुलेश्वर सेन,द्वारिका साहू,धर्मेंद्र सिन्हा,राधेश्याम नेताम,शिव शंकर कोर्राम,मिलन साहू,शैलेंद्र साहू,अमृत दास साहू,राजकुमार ठाकुर, रामेश्वर साहू,उत्तम ठाकुर,रमेश साहू,वीरेंद्र साहू,भिखेंद्र जंघेल, गांधी साहू,शिवचरण वर्मा,लालाराम मेरावी,सुशील मिश्रा,राजेश्वर साहू,मक्खन साहू,सुशील सांडिल्य,नीलम चतुर्वेदी, विनोद यदु,देशन पटेल,संजीव साहू,मोहन साहू,विनोद भावे,श्रवण डहरे,शेख शफीक कुरैशी,भरत भोपले,रुखसाना खान,लीलाधर देवांगन सहित सैकड़ों साथीगण उपस्थित थे।