चारो दिशा से आकर युवा मोर्चा ने आज सैकड़ों पुलिस को चकमा देकर किया चार पुतला का दहन युवा मोर्चा की टीम ने
युवाओं के साथ खिलवाड़ बन्द करे भूपेश सरकार – अमित चोपड़ा
कांग्रेस के कार्यकर्ता अधिकारी बन रहे पीएससी चेयरमैन टामन लाल सोनवानी की मिलीभगत से – सुरेश निर्मलकर
छतीसगढ़ी का युवा को बेरोजगार बना रही सरकार, टामन सोनवानी को बर्खास्त करें छत्तीसगढ़ सरकार – नरेंद्र सोनवानी
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बालोद ने प्रदेश संगठन तथा भाजयुमो के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय अमित साहू जी के निर्देश पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित चोपडा के नेतृत्व में सीजी पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोशित युवाओं ने cg psc चेयरमैन का व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया तथा psc व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित चोपडा ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों सहित बालोद जिले में भी आक्रोशित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने cg psc का पुतला दहन किया है और जब तक इस अव्यवस्थित सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के भोले भाले युवाओं के साँथ अन्याय और अत्याचार होता रहेगा तब तक युवा मोर्चा इन युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर कुम्भकर्णीय नींद में सोई इस सरकार को जगाते रहेगी। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभ से ही भारी अनियमितता सामने आ रही है वर्तमान में अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया जो बड़ा गंभीर विषय है छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर रहा है।
इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी का नाम आना, परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नहीं कराया जाना।पीएससी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है। इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा इस विषय पर गंभीरतापूर्वक ध्यान रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की करता है।छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ लगातार
अन्याय कर रही है।सरकार के खिलाफ आगे और अन्य तरीके से आंदोलन चलाकर युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ पीएससी में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है।इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर,पालक ठाकुर,सुरेंद्र देशमुख,सौरभ लूनिया,धर्मेंद्र गड़ियोक, नरेंद्र सोनवानी,संतोष कौशिक,नितेश यादव,शिवेंद्र देशमुख,कमल पंपआलिया,समीर खान ,प्रीतम यादव,राजेंद्र कानेकर,विक्रम लालवानी,राहुल सोनी,मनीष माधवानी,प्रशांत जैन,कमल बजाज,दयाल बघेल,भूपत हठीले,अजय क्षत्रिय,गिरीश कवाड़,रूपेश सोनकर, यश जैन,यश गांधी,सुशील आर्य, एवन साहू,राहुल साहू,चुनवा कुमार,आदि उपस्थित है |