ग्राम पंचायत और आडावाल में बनाया गया बालिका दिवस

0
295

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आडावाल में समस्त किशोरियो के बीच में उपस्थित रहे महिला बालविकास के सुपर वाईजर श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने कहा किशोरियो को किस तरह स्वक्छ एव अपने अपने जीवन में किस प्रकार बिकास लाना एव अपने आस पास साफ सफाई एव समस्त ग्राम में सफाई एव कम उम्र में शादी करने वालो एव गर्वबती शिशुवती आदि की जानकारी दी |

इस बालिका दिवस में शामिल हुये ग्राम पंचायत के पंच श्री हेमराज बघेल ने कहा कि ये जिमेदारी सिर्फ विभागीय लोगो की नहीं है इस जागरूकता में हम सभी को मिल कर कुपोषण एव कई प्रकार के कमियो को दूर करना चाहिए और साथ ही ग्राम विकास हेतु समस्त पंचायत बॉडी एव समस्त विभागों के साथ मिलकर एक रुपरेखा तैयार करने की बात कही इस कार्यक्रम में परचनपाल सेक्टर के सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एव महिला स्व सहायता के महियाए शामिल रहे