जगदलपुर। आज इतवारी बाजार स्थित मकानों के अतिक्रमण तोड़े जाने के खिलाफ वार्ड के प्रभावितों ने कलेक्टर बस्तर एवं आयुक्त नगर निगम से मिलकर मकान न तोड़े जाने ज्ञापन सौंपा।
नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में इस समय अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। जिसमें इतवारी बाज़ार स्थित लगभग 12 परिवार को निगम द्वारा मकान खाली करने मौखिक सूचना दी गई। जिससे परेशान होकर वार्ड के लोगों ने आज कलेक्टर बस्तर एवं निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रभावितों ने कहा कि वे इतवारी बाजार में लगभग 30- 40 वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। वर्तमान में कुछ घरों का निमार्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी हुआ। यदि हमारे घरों को तोड़ा जाता है तो हम बेघर है हमारा जीवन मे कमाया सारा पूँजी इसी घर में लगा है। हमारा घर न तोड़ा जाय। वार्ड के कृष्णा ठाकुर ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन गरीबों को पट्टा देने की बात करती है और दूसरी ओर उनका घर तोड़ने का काम कर रही। ठाकुर ने बताया कि जो रास्ता वर्तमान मौजूद है उसी को बढ़ाया जा सकता है तो लोगों के मकान टूटने से बच सकते हैं, सभी के बच्चे के निकट स्कूल में पढ़ते है अगर मकान टूटते है तो हमारे बच्चे का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा और स्कूल में पढने से वंचित हो सकते है। सभी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर मकानों को न तोड़े जाने का निवेदन किया है। इस दौरान रशीद खान, वरलक्ष्मी,जमुना चालकी, किशन, शांति, बीजू, तुलसी, सरस्वती राव, रजनी राव,कमला, सरोज, पी. शिवा राव, पुनिया राव, संकरी राव, राजा राव, रत्ना राव, सत्या, लक्ष्मी सोनमती,सुभद्रा,संतोषी,रजनी, पार्वती, रेशमा, भूमिका, दीपक, हेमवती, चंपाबाई, संगीता, पिंकी, मुन्नीबाई, किशोर गुप्ता, शिव शंकर, भवानी, श्रीमती उषा ठाकुर, शांतिनाथ, कमलनाथ, सुंदर, रमेश, सुकून, नानावती, सुशीला, सरोज, कुसुम, सुन्नी, संगीता, कला, किरण ठाकुर, लक्ष्मीनाथ, कौशल्या, सूरज, मणि पार्वती, सिद्धि, पायल, भगवती, कशिश पांडे, चंदू, शांति ठाकुर,गोरी, देवी, सूफिया बेगम, गुलशन धीर, रंजू झा, धनवती कश्यप, चंद्र कश्यप, लक्ष्मी, भारती राणा, भुनेश्वर बघेल, मीना ठाकुर, माया यादव, कमली, शिवाजी,राजा खान, समल इत्यादि उपस्थित थे।