वार्ड .क्र. 5 मे भारतीय मजदूर संघ के विद्युत विभाग के प्रभारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने मे सहयोग किया

0
335

जिला – बालोद दल्लीराजहरा दिनांक -25 मार्च 2021 को नगर के 256 चौक वार्ड .क्र. 5 मे भारतीय मजदूर संघ के विद्युत विभाग के प्रभारी जीवनलाल साहू के द्वारा वार्ड मे चॉइस सेंटर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शिविर लगवाकर वार्ड वासियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने मे सहयोग किया ।

ईस कार्य में वार्ड पार्षद जनक.निषाद जी का भी पुरा सहयोग मिला । इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड धारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आकर आयुष्मान कार्ड बनावाये , वार्ड में कुल 3 दिन का शिविर लगाया गया और दिनांक वार आयुष्मान कार्ड बनवाया गया जिसमे परिवार के 411 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATHUR-1024x1024.jpg

23 मार्च को 70 कार्ड 24 मार्च के 146 कार्ड और 25 मार्च के 195 कार्ड इस तरह से वार्ड के सदस्यों का कुल- 411 आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जीवनलाल साहू ने कहा .की बीपीएल कार्ड धरियो को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा , केंद्र सरकार .के यह योजना निश्चित ही गरीब परिवारों के लिए एक वरदान साबित होगी। उन्होने आम जनता से अपील किया जिन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बना है वो नजदीक के या फिर नगरपालिका मे स्थित चॉइस सेंटर मे जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर सरकार के इस योजना का लाभ उठाए ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

और जीवन साहु ने वार्ड में शिविर लगाकर कार्ड बनाने में पार्षद जनकनिषाद.के सहयोग के लिए उनका भी धन्यवाद दिया।