कोराना के खिलाफ जंग लड़ेंगे सब मिलकर। बस्तर से भागेगा कोराना जीतेंगे हम संग संग – दीपक बैज सांसद बस्तर

0
173

ललित जोशी – जगदलपुर

जैसा कि शीर्षक में ही हमने बता दिया है कि

बस्तर से कोरोना को हारकर जाना ही पड़ेगा… कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जिस योद्धा ने जंग छेड़ा है उस योद्धा का नाम है बस्तर सांसद दीपक बैज…

अपने शुभचिंतकों पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के अलावा क्षेत्र की आम जनता के बीच बिंदास-बेबाक- संघर्षशील-ओजस्वी और निर्भीक जैसे अनेक शब्दों से अलंकृत किए जाने वाले युवा सांसद दीपक बैज ने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा हाथ बढ़ाया है वह इस बात की कभी चिंता नहीं करते कि कोई आए और उनसे मदद मांगे… बल्कि अक्सर देखने को मिलता है कि उनका स्वभाव ही ऐसा है कि खुद ही एक आम आदमी के दर्द को समझते हुए मदद को आगे आ जाते हैं यही वजह है कि क्षेत्र की जनता के बीच सांसद महोदय खासे लोकप्रिय और चर्चित रहते हैं…

अब जिस जंग की बात हम कर रहे हैं उस पर आते हैं दरअसल वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ बस्तर क्षेत्र के लोगों को भी परेशान कर रखा है आम गरीब व्यक्ति तो मजबूरी वश शासकीय अस्पतालों में और शासन प्रशासन के बनाए गए कोविड-19 सेंटरों में इलाज कराने को मजबूर है जहां की अव्यवस्था की खबरें लगातार आ रही है और मरीजों के अलावा मरीजों के परिजन परेशान नजर आ रहे हैं यही वजह है कि बस्तर सांसद ने अपना नंबर सार्वजनिक कर दिया है और अपने संपर्क नंबर के अलावा उन्होंने अपने प्रतिनिधियों का नंबर भी सार्वजनिक कर रखा है और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या पर उनसे तथा उनके प्रतिनिधियों से बिना हिचक और संकोच के क्षेत्र की जनता संपर्क कर सकती है उनके द्वारा अपने स्तर पर यथासंभव प्रयास कर राहत दिलाने की बात कही गई है आगे उन्होंने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट पर लिखा है कि रात के 2:00 बजे भी अगर

संपर्क किया जाए तो मैं स्वयं आपकी मदद के लिए तैयार रहूंगा इस भीषण महामारी के वक्त में एक जनप्रतिनिधि का इस प्रकार गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना उनके मन में निश्चित तौर पर इस वैश्विक महामारी से लड़ने की उम्मीद और साहस को बढ़ाने के लिए काफी है बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शामिल है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासियों के अलावा मध्यम वर्ग के लोग भी सामान्य मजदूरी और खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं काम धंधे की बंद होने की स्थिति में उन पर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का संकट आ खड़ा हुआ है ऐसी परिस्थिति में बस्तर सांसद मदद को आगे आ रहे हैं और लगातार लोगों की मदद करने की बात करने के अलावा लोगों की मदद भी कर रहे हैं बस्तर सांसद महोदय ने बेहद ही संवेदनशीलता दिखाते हुए कोविड-19 महामारी से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे कभी भी आप मदद मांग सकते हैं और यथासंभव मदद करने को लेकर सांसद महोदय ने आश्वस्त किया है…

क्षेत्र की जनता के प्रति एक जनप्रतिनिधि का इस तरीके से जवाबदेह होना और मदद को लेकर आश्वस्त करना प्रशंसनीय कदम है तथा बस्तर सांसद के इस प्रकार के प्रयासों से शासकीय अस्पतालों में भर्ती सैकड़ों गरीब और मध्यमवर्गीय कोविड-19 मरीजों का हौसला निश्चित तौर पर ही बढ़ेगा