शिवसेना द्वारा उठाई गई मांग के बाद जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में सी.टी. स्कैन मशीन का उपयोग आरंभ हुआ

0
160

शिवसेना ने माना ज़िला प्रशासन का आभार

१००० में ही हो सकेगा अब सिटी स्कैन

६५ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का निःशुल्क होगा जांच

जगदलपुर / शिवसेना । बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के ज़िला अस्पताल में स्थापित सी.टी. स्कैन मशीन का उपयोग कोविड एवं नॉन कोविड दोनों प्रकार के मरीजों के उपचार हेतु आरंभ कर दिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इसके लिए विशेष रूप से ज़िला कलेक्टर श्री रजत बंसल का व जिन पत्रकारों द्वारा अपने समाचार के माध्यम से मामला प्रशासन के समक्ष लाने में मदद मिला #शिवसेना के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय् ने विशेष आभार व्यक्त किया है, और विशेष तौर पर इस कार्य हेतु उनका आभार व्यक्त व्यक्त किया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब से अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। किसी आपातकाल में रात्रि के समय भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। शासन के निर्देशानुसार 65 वर्ष तथा उससे अधिक आयु के मरीजों का सी.टी. स्कैन निःशुल्क किया जायेगा, और सामान्य दर शासन द्वारा एक हजार रुपए प्रति मरीज परीक्षण शुल्क निर्धारित किया गया है।