बालोद जिले में भाजपाई मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में

0
496
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

बालोद – भाजपा जिला बालोद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब ,वंचित दलित, आदिवासी एवं किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 17 सितंबर को जन्मदिन पर जिला भाजपा के कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सिलसिलेवार विभिन्न आयोजन करेंगे जिसके लिए सभी 9 मंडलों, जिला पदाधिकारी द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सेवा कार्य का कार्यक्रम हेतु ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर 14 सितंबर को प्रत्येक मंडल से 70 रक्त दाताओं की सूची जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के माध्यम से जिलाधीश को सूची सौंपी जाएगी 15 व 16 सितंबर को प्रधानमंत्री के कृतित्व व व्यक्तित्व पर वेबीनार विधानसभा वार वर्चुअल सभा का आयोजन होगा 17 सितंबर को अस्पतालों में स्टाफ प्रमुखों, वृद्ध आश्रम व गरीब बस्तियों में सुरक्षा को ध्यान में रखकर थैला,मास्क आदि का वितरण किया जाएगा 18 सितंबर को स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किया जाएगा 19 सितंबर को सुरक्षित खुले मैदानों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घरों में वृक्षारोपण करके सुरक्षा का संकल्प लिया जाएगा 20 सितंबर को माननीय मोदी जी के जीवन पर आधारित 70 स्लाइडर पर वीडियो का प्रसार किया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जैसे

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

पॉलीथिन का उपयोग ना करने की अपील व कपड़ो से बने थैलों का वितरण आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी के निर्देश पश्चात उक्त बैठक संपन्न हुई इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी प्रमोद जैन, सह प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, जिला मंत्री जयेश ठाकुर ,विधानसभा वेबीनार आयोजन के लिए प्रभारी बालोद विधानसभा जिला मंत्री नरेश साहू ,गुंडरदेही विधानसभा महामंत्री किशोरी साहू, दल्ली राजहरा विधानसभा जिला मंत्री संजय दुबे, वृक्षारोपण के लिए प्रभारी जिला मंत्री शरद ठाकुर तथा सिंगल यूज प्लास्टिक स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम के लिए जिला मंत्री श्रीमती शीतल नायक को प्रभार सौंपा गया