कोतवाली पुलिस ने पैरोल पर रिहा लगभग 11 महिने से फरार हत्या के दण्डित बंदी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया

0
348

आज दिनांक 22.05.2021 को थाना कोतवाली जगदलपुर में हत्या के मामले में दण्डित बंदी विकास दास को केन्द्रीय जेल जगदलपुर से अस्थाई मुक्ति पैरोल पर दिनांक 27.05.2020 को रिहा किया गया था जिसे पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल प्रवेश नहीं होकर लगभग एक वर्ष फरार रहा था। जिसके पता तलाश हेतु थाना में टीम गठित कर, लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान आज दिनांक को फरार बंदी विकास दास को पकड़कर, गिरफ्तार किया गया है।

जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, मप्रआर0 पिलेश्वरी साहू, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम,प्रकाश नायक व गायत्री प्रसाद तारम के टीम द्वारा आरोपी विकास दास पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को पता तलाष कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर धारा 148,302 भादवि0 के अपराध में आजीवन कारावास की सजा का भुगतान कर रहे थे जिसे अस्थाई पैरोल पर रिहा किया गया था। जो छुट्टी अधिनियम की अवहेलना कर, लगभग 11 महिनों से फरार होकर छिंपकर रहना व जेल दाखिल नहीं होना स्वीकार किया। आरोपी विकास दास का कृत्य अपराध धारा 229-ए भादवि0, छ0ग0 बंदी संशोधन अधिनियम की धारा 31-घ का घटित करना पाये जाने से थाना से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

नाम आरोपी- विकास दास पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg