हाथियों द्वारा किये गए उत्पात को लेकर उपाध्यक्ष जिपं बालोद ने ग्रामीणों को ढाढस बंधाया एवं मृतक के परिजनों को व किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की बात कही

0
825

कुसुमकसा – हाथियों के द्वारा डोंडी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम अरजगुन्डरा के छपर पारा में खेत की रखवाली करने गए कृषक भगवान सिंह कुमेटी को मारे जाने पर गुरुवार सुबह मिथलेश निरोटी  उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने अरजगूंड़रा के छपरपारा पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर साहस बंधाया, मिथलेश निरोटी ने ग्रामीणों से अपील की  कि सूर्यास्त से पूर्व सब अपने खेतों से वापस आ जाये व घर से बाहर ना निकले  ग्राम में अंदर आने वाले रास्ते मे शाम होते हुए लकड़ी जलाने की  व  गली में लाइट लगाने की बात कही | 

मृतक व उसके चचेरे भाई खेत के इसी झोपड़ी में सोए थे जिसे हाथी ने तोड़ दिया

मिथलेश निरोटी के ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के जिला अधिकारी के द्वारा घटना के सम्बंध में  मृतक व उसके साथी गांजा पीने गए थे को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक व उसके साथी खेत मे रखवाली करने जाते थे वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह का बयान देना निन्दनीय है, ग्रामीणों से मिलकर ग्राम अरज गुंडरा पहुंचने पर मार्ग में वन मण्डलाधिकारी मिलने पर मिथलेश निरोटी ने उनके द्वारा दिये गए वक्तव्य के सम्बंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों के आक्रोश के सम्बंध जानकारी दी तो वनमण्डलाधिकारी मयंक पांडे ने बताया कि मैने इस तरह का कोई वक्तव्य नही देने की बात कही व उसका खंडन किये जाने की जानकारी दी |

ग्राम अरज गुंडरा में वनमण्डलाधिकारी से ग्रामीणों की पीड़ा बताते मिथलेश निरोटी

बालोद जिला के गुरुर वन परिछेत्र के बड़भूम जंगल मे हाथीयो के पहुंचने के बाद भी वन विभाग मुस्तेदी से काम नही कर रहा था डोंडी विकासखण्ड के ग्राम बेलोदा, अरज गुंडरा के ग्रामीणों के क्षेत्र में हाथियों के आने की किसी प्रकार की जानकारी दी गयी और ना ही मुनादी कराया गया ,उक्त सम्बन्ध में मिथलेश निरोटी ने वनमण्डलाधिकारी से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामो में सूचना दी गयी है जिस पर ग्राम पंचायत बेलोदा के सरपंच उपसरपंच ने हाथी के सम्बंध में किसी प्रकार की जानकारी नही होने की बात कही तो तो उपस्थित वन विभाग के कर्मचारी ने वन समिति के अध्यक्ष को 25 मई को जानकारी देने की बात कही ,जिस पर मिथलेश निरोटी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच को जानकारी दी जाए जिससे वो ग्राम मुनादी करा सके ,वही वन समिति अध्यक्ष जगदेव कुमेटी ने बताया कि वन विभाग के किसी भी  कर्मचारी व अधिकारी द्वारा हाथी के आगमन सम्बन्धी कोई जानकारी नही दी गयी है इस बात को वनमण्डलाधिकारी को अवगत कराते हुए निरोटी ने इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही करने की बात कही , व मृतक का व किसानों के फसलों का नुकसान तथा ग्रामीण के मकान के बाउंड्रीवाल के नुकसानी का  मुआवजा प्रकरण बनाकर जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही |

खेत मे केला के पेड़ को उखाड़कर केले फेक दिए

छपरपारा (अरज गुंडरा) के कृषक जागेश्वर के खेत मे रखे लगभग 200 धान का भारा व कृषक के 200 धान का भारा को नुकसान पहुंचाया वही ग्राम अरज गुंडरा के अजीत उइके के मकान के बाउंड्रीवाल के दीवाल को तोड़कर अंदर घुसे व बाड़ी में लगे केला के पेड़ों को छतिग्रस्त कर दिया व बोर के पाइप को तोड़ दिए व बाउंड्रीवाल के दूसरे तरफ दीवाल तोड़कर  बाहर निकल गया  इस अवसर पर भोलाराम नेताम  सचिव आदिवासी कांग्रेस पार्टी , खुमानसिंह कुरेटी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य व संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ,गंगाराम ठाकुर ,जगनुराम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत बेलोदा ,मनराखन शोरी उपसरपंच ,रामावतार कुरेटि ,बोधराम मंडावी , सहित ग्रामीण उपस्थित  थे |

अरज गुंडरा में ग्रामीण अपने घर के बाउंड्रीवाल की दीवाल को दो जगह से हाथियों ने तोड़ दिया व केले की फसल को नुकसान पहुंचाने की पीड़ा जनप्रतिनिधियों को बताते
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png