दल्ली राजहरा नगर के वार्ड क्रं. 08 राम मंदिर वार्ड टाऊनशीप मे बीएसपी कर्मी के अज्ञात चोरो ने धावा बोलकर 35000 पैतीस हजार से अधिक के कीमती सामान एंव नगदी को पार कर दिया हैं जानकारी के मुताबिक टाऊनशीप .ब्लॉक नं.156 बीएम.ए.टाईप मे देवेन्द्र चंद्राकर बी.एस.पी.कर्मचारी का आवासीय क्वार्टर हैं उनकी पत्नी .भिलाई सेक्टर 09 अस्पताल मे भर्ती हैं उनके देखभाल के पूरा परिवार भिलाई गया हुआ था इस बीच मकान के सूनेपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने कई घरेलू सामान लैपटॉप सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया |

घटना की जानकारी पडोसियों को होते ही मकान मालिक को सूचना दी तदोपरांत मकान मालिक ने घर आकर देखा कि उनके घर का कागजात एंव समान बिखरे पडे हुए है और चोरी होने का यकीन हो गया तब पीडित देवेन्द्र चंद्राकर ने घटना की रिपोर्ट राजहरा पुलिस थाने मे दर्ज कराया | बताया जा रहा हैं कि देवेन्द्र चंद्राकर चंद्राकर पैथोलॉजिस्ट का भाई हैं थाने मे रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच दल खोजी कुत्ते के साथ चोरी हुए मकान पहुंचे जहाँ रात 10 बजे तक अज्ञात चोरो की खोजबीन जारी हैं |


