क्षेत्रीय ग्रामीण फायनेंशियल सर्विसेस के 54 गांवों के 410 ग्राहकों की राशि गबन कर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कंपनी मैनेजर गिरफ्तार

0
450

क्षेत्रीय ग्रामीण फायनेंशियल सर्विसेस शाखा कन्हारपुरी (गुरूर) के ग्राहकों से मासिक किस्त की राशि गबन कर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कंपनी का वेल्थ मैनेजर राजा बाबू शुक्ला गिरफ्तार, आरोपी द्वारा 54 गांवों के 410 ग्राहकों से 13,21,238 रूपये (तेरह लाख इक्कीस हजार दौ सौ अड़तीस रूपये) की राशि का गबन किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

थाना गुरूर क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी मे संचालित द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फायनेंशियल सर्विसेस के शाखा प्रबंधक मोनू रफेल द्वारा लिखित आवेदन पेश किया कि संस्था द्वारा क्षेत्रीय ग्रमीण फाईनेसियल सर्विसेस शाखा गुरूर से क्षेत्र मे महिलाओ का समुंह बनाकर छोटे-छोटे व्यवसाय के लिये लोन प्रदाय करने का काम करती है जिसे आरबीआई द्वारा नॉन बैंकिंग फायनेंशियल सर्विसेस (एन.बी.एफ.एस.) के तहत मान्यता प्राप्त है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर मोनू रफेल द्वारा ग्राहकों से किस्त का रकम जमा करने कर्मचारी भेजने पर ग्राहकों द्वारा कहा गया कि वे लोग कंपनी के वेल्थ मैनेजर राजा बाबू शुक्ला को किस्त की राशि जमा कर चुके हैं, ब्रांज मैनेजर द्वारा जांच करने पर 54 गांव के 410 ग्राहकों से मासिक किस्त की राशि 13,21,238 रूपये (तेरह लाख इक्कीश हजार दो सौ अड़तीस रूपये) राजा बाबू शुक्ला द्वारा लेकर ब्रांच ऑफिस मे जमा न कर राशि का गबन किया गया है। ब्रांज मैनेजर द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी राजाबाबू शुक्ला के खिलाफ धारा 409, 420 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो 54 गांव के 410 ग्राहकों से मासिक किस्त की राशि 13,21,238 रूपये (तेरह लाख इक्कीश हजार दो सौ अड़तीस रूपये) लेकर गबन करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक 91 मकेश साहू, आरक्षक 177 पिताम्बर निषाद का सराहनीय योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

थोखाधड़ी के आरोपी राजा बाबू शुक्ला को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी को धारा 409, 420 भादवि के तहत कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया |

गिरफ्तार आरोपी :- राजाबाबू शुक्ला पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 27 वर्ष ग्राम हाटकर्रा थाना कोरर जिला कांकेर (छ0ग0) गिरफ्तारी दिनांक :- 29.05.2021 के 08.30 बजे