रायपुर – छत्तीसगढ़ कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है अब संक्रमण के साथ साथ मौतों का सिलसिला भी बढ़ रहा है इससे पहले बिरगांव फैक्ट्री में मजदूर उसके बाद बिलासपुर जिले में 9 साल की बच्ची की मौत कोरोना से हो चुकी है |
मृतक 64 वर्षीय महिला दुर्ग जिले के चरौदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी की रहने वाली है. महिला का इलाज भिलाई के रेलवे अस्पताल में इलाज रहा था, लेकिन उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था. पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल से महिला को फिर डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया. जहां एम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया. महिला में कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे थे.
महिला के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है | दुर्ग जिला प्रशासन ने चरौदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर क्षेत्र को सील कर दिया है. जिले में कोरोना से यह पहली मौत है |