जगदलपुर।छत्तीसगढ़ सरकार जनता की आर्थिक स्थिति सुधारने ,विकास कार्यों में तेजी लाने व राजस्व प्रकरणों के निपटारा करने पर जोर दे रहा है किंतु विकास विभाग व राजस्व विभाग द्वारा सहीं ढंग से काम नहीं कर रहे हैं जिससे जनता को लाभ नहीं मिल रहा है। इस बातों को गंभीरता से लेते बस्तर कमीश्नर ने कलेक्टर व सीईओ को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं,वह भी पूरे छह पन्नों का पत्र जिसमें प्रशिक्षण सह कार्य लगाने के निर्देश दिए। बस्तर संभाग में इन दिनों शासकीय योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। बस्तर संभाग में पहला मामला है कि कमीश्नर जी.आर चुरेंद्र ने चार पन्नों का पत्र लिखकर कलेक्टर व सीईओ अपने ही सिस्टम को सुधारने के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया जाये जिससे जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। कमीश्नर चुरेंद्र ने इस बाबत कई प्रमुख बिंदुओं की ओर कलेक्टर व सीईओ की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है जिसके अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जा सके।


