आमचो सुघ्घर गार्डन के तहत आज शहर के शहीद पार्क का जनसहयोग से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमे संसदीय सचिव व विधायक श्री रेखचंद जैन ,महापौर श्रीमती सफीरा साहू शामिल होकर पार्क मे श्रमदान कर योगदान दिया,साथ ही पार्क मे ग्रास कटिंग मशीन चलाकर संदेश दिया, वही पार्क परिसर मे पौधरोपण करने के साथ पार्क के दीवार पर पेटिंग कर गढबो नवा जगदलपुर का नारा चित्रित किया ,जिसमे एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव ,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,पार्षद योगेंद्र पांडे, ललिता राव ,कोमल सेना,लता निषाद, राजपाल कसेर,दयाराम कश्यप, मानिकराम नाग मनोनीत पार्षद अमर सिह ,हरिश साहू ,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ,युवोदय टीम व स्थानीय नागरिकों के जनसहयोग से पूरे पार्क मे सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही पार्क परिसर मे पौधरोपण किया गया ,साथ ही पार्क मे रंगोली डालकर अतिथि द्वारा स्वचछता का संदेश दिया गया ।वही छोटे बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम मे विधायक श्री रेखचंद जैन ने कहा शहर के ऐतिहासिक पार्क के साफ सफाई व मूलभूत सुविधाएं के लिये हम आज यहा अभियान चला रहे है ,ईस पार्क की स्थापना सन् 1979 मे हुयी थी ।
हमारा दायित्व है शहर के सभी पार्को का अच्छा स्वरूप मे लाना है ,नगर निगम द्वारा गत सप्ताह के प्रति रविवार को सुध्धुर गार्डन का अभियान चलाया जा रहा है जिससे शहर के पार्को का सफाई व मूलभूत कार्यो को किया जा रहा है इस अभियान से शहर की जनता भी जुडकर अपने शहर की पहचान पार्क व अपने आसपास के पार्को का सफाई व देखरेख कर इस अभियान से जुडकर सहयोग कर रहे है। हम सभी को मिलकर शहर का विकास करना है ,लोगों के मांग पर शहीद पार्क मे 10 लाख की लागत से विधायक निधि से ओपन जिम का निर्माण किया जायेगा,शहर के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के सहयोग से जगदलपुर को स्वचछ व सुंदर बनाना है ।महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया आमचो सुघ्घुर गार्डन अभियान के तहत प्रति रविवार को शहर के पार्कों का चरणबद्ध रूप से सफाई अभियान व रखरखाव के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत गत रविवार से प्रांरभ किया गया है जिसके तहत आज शहीद पार्क का सफाई ,पौधरोपण,सभी के सहयोग से किया गया ,साथ ही पार्क के रखरखाव व अन्य व्यवस्था के संबंध मे आयुक्त से चर्चा किया गया ,इसी तरह आगामी रविवार से शहर के अन्य पार्को का प्रशासन, युवोदय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व जनसहयोग से सभी की सहभागिता सुनिश्चित करते पार्को के लिये अभियान चलाया जायेगा।साथ ही पार्को को उचित रखरखाव व आकर्षक बनाने का भी कार्य किया जायेगा।मूलभूत सुविधाओं को दूरस्त किया जायेगा ।
हमे गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना को करना है ,जिसमे आप सभी का सहयोग से हम इस कल्पना को पूरा कर सकते है हम सभी को मिलकर हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है ,वही यशवर्धन राव ,नेता प्रतिपक्ष संजय पाडे, योगेंद्र पाडे ने भी सुध्धुर गार्डन व शहर विकास को लेकर अपने विचार रखा साथ ही सभी ने कहा हमे मिलकर हमारे शहर को नया आकार देना है ।आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने मंच सचालन कर सुध्धुर गार्डन के विषय पर जानकारी दिया। वही इस अभियान के अंत मे वाल पेटिंग किया साथ ही अतिथियों को वर्मी खाद भेट किया गया।इस दौरान निगम के अधिकारी, कर्मचारी व वार्डवासी उपस्थित थे।