साधराम यादव हत्याकांड पर लीपापोती के लिए ही एनआईए जांच का फैसला: बैज

0
24
  • झीरम कांड और भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच में विफल रही एनआईए
  • भाजपा के राज में बढ़ गईं हैं आपराधिक घटनाएं

जगदलपुर कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच की घोषणा को कांग्रेस ने भाजपा सरकार का राजनैतिक प्रोपेगंडा बताया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार दिग्भ्रमित है और उसे अपनी पुलिस पर भरोसा नहीं है। बिरनपुर हत्याकांड मामलें में सीबीआई जांच की घोषणा की गई, अब कवर्धा के साधराम हत्याकांड में सरकार की विफलता को छुपाने के लिए एनआईए जांच की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि कवर्धा हत्याकांड में पुलिस की अब तक की जांच में क्या- क्या तथ्य सामने आए हैं, कौन-कौन लोग दोषी हैं, कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, पुलिस विवेचना में क्या सामने आया है, सरकार पहले इन तथ्यों को स्पष्ट करे। एनआईए की घोषणा करके सरकार इस मामलें में सिर्फ लीपापोती करने जा रही है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि जब- जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी मामले में फंसती है, तब तब वह केंद्रीय एजेंसियों को आगे कर देती है। झीरम नरसंहार मामले में षड़यंत्रों से पर्दा न उठे इसके लिए भाजपा ने लंबे अर्से तक एनआईए से जांच कराई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा सामने नहीं आया। साधराम हत्याकांड के षड़यंत्रों का खुलासा न हो इसीलिए एनआई जांच की सिफारिश की गई है। दीपक बैज ने कहा है कि जो एनआईए भाजपा के ही पूर्व विधायक स्व.भीमा मंडावी के परिजनों को अब तक न्याय नहीं दे पाई, 2019 से आज तक जो भाजपा विधायक की ही हत्या को विगत 5 वर्षो से भटका रही है, वो साधराम के परिजनों को क्या न्याय दिलाएगी ? ये जांच के नाम पर केवल टालने की प्रवृत्ति है। विष्णुदेव साय सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है और अब अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए एनआईए के जांच का जुमला दे रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि साधराम यादव हत्याकांड भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है। जबसे राज्य में भाजपा की सरकार आई हैz अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। राज्य में पिछले दो माह में 36 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। अपहरण, लूट, गोलीकांड, बलात्कार की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने साधराम हत्याकांड के मामले पर लीपापोती करने की नीयत से ही एनआईए जांच की घोषणा की है।