जगदलपुर। नए पुलिस कप्तान के आते ही पुलिस विभाग को शराब के अंतर्राज्यीय तस्करी के मामले में कल बड़ी सफलता मिली है जिसमें बसतर पुलिस ने उड़ीसा से छग में परिवहन करते हुए एक ट्रक से 588 पेटी शराब जत की है जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 50 लाख बताई जा रही है। हालांकि इस तस्करी के मास्टर माईंड तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है लेकिन पुलिस इस रैकेट के तह तक जाने में जुटी हुई है। बस्तर जिले में शराब से जुड़े कई सफेदपोश लोग है जिनके साथ कुछ राजनीतिक गलियारे के लोग भी शामिल है और ऐसे सफोदपोश लोग शराब की अवैध तस्करी कर शासन को तगड़ा चूना लगा रहे है। अब इंतजार पुलिस के जांच के बाद आने वाले परिणाम का है जिस पर सबकी निगाहे टिकी है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार नेबताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह मीणा के नेतृत्व में जिला बस्तर मेंअपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतय में थाना नगरनार अंतर्गतसूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का उड़ीसा से छाीसगढ़ की ओर परिवहन किया जा रहा है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा,अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस पुलिस आशीष अरोरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित करकार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में संदिग्ध वाहन की पहचान कर घेराबंदी कर रोका गया जिसमें 01 व्यक्ति सवार था जिसे पूछताछ करने पर अपनालालजीत कुमार निवासी गया बिहार होना बताया जिसके वाहन की तलाशी लेने पर कब्जे से 495 पेटी क्वार्टर रीच एंड रेयर, 40 पेटी इपीरियल लू बफर, 05 पेटी किंग गोल्ड बफर, 03 पेटी सोलन क्वार्टर, 05 पेटी सोलन बफर, 01 पेटी सोलन अद्धि, 39 पेटी किंग गोल्ड क्वार्टर शराब कुल 588 पेटी, 4500 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 50,00,000 ? का बरामद किया गया जो अपने पास शराब रखकर परिवहन करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया मामले में आरोपी लालजीत कुमार पिता श्रीराम चंद्र यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जगडि़हा थाना महाकार जिला गया के विरूद्ध थाना नगरनार में धारा 34(2) आबकारी एट का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया और रूपये आंकी गयी है उक्त शराब आरोपी के कजे से जप्त कर गिरतारी की गयी है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।