सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा द्वारा अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन भी डटे रहे

0
970

सर्व आदिवासी समाज छ.ग. के आह्वान पर सर्व आदिवासी समाज तहसील दल्ली राजहरा के द्वारा अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन भी आंदोलन के माध्यम से, सिलगेर गोली कांड मे मारे गए निर्दोष आदिवासी ग्रामीण को तत्काल मुआवजा देने, बस्तर संभाग में नक्सली समस्या का समाधान, आदिवासी के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों पर उचित कार्रवाई, आदिवासी समाज की बहन बेटियों को बहला फुसलाकर गैर आदिवासी द्वारा शादी करने वालों पर कार्रवाई, व अन्य मुद्दों व दल्ली राजहरा के स्थानीय मांगो लेकर सर्व आदिवासी समाज अपने आंदोलन को दिन प्रति दिन और मजबूती प्रदान की जा रही है |

इस अनिश्चित कालीन आंदोलन को तहसील प्रभारी के रूप नीरज ठाकुर जिलाध्यक्ष ,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला- बालोद के नेतृत्व मे सामान्य प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

जिसमे ब्लाक अध्यक्ष संतोष घराना जी, महिला अध्यक्ष गीता मरकाम जी, युवा अध्यक्ष ऋषिकेश ठाकुर के द्वारा में आंदोलन लेकर एकजुटता बनाये रखें है , एवं अपने मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी एवं सदस्य धरना स्थल में डटे हुए हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य:- कीर्ति लता उइके, झमित सहारे, संगीता नेताम, ममता मंडावी, केकती मंडावी, पुष्पा आलेंद्र, छबीला कोर्राम रूखमणी प्रधान छबिला सलाम, पार्वती, सविता मंडावी,कुसुम ध्रुव,निर्मला कुंजाम, हेमलता कोर्राम, अनिता गंगराले, फूलबासन, माधुरी करपाल,ममता मानकर,ललिता कंवर, अनुसुइया खरे, सोनम भुआर्य, अहिल्या रावटे,निर्मला चुरेन्द्र, कुमारी बाई आर्य, विद्या रावटे, सरस्वती बाई, शारदा राना, ललिता चिराम, मिथलेश पिस्दा, रेखा ठाकुर, बुधन बाई रावटे,उषा ताराम, सुशीला ठाकुर, कुसुम आर्य,गणेशी चंद्रवंशी,अंजली सोरी,बरखा नेताम,पूजा मरकाम, नेहा मरकाम,भुनेश्वरी नेताम,मंजू नुरूटी,आरती सोरी,दीपिका नुरूटी, रूखमणी नेताम, स्वाति उइके, सोमिया कोलामे, निहारिका ताराम, तनुज सोरी, संदीप मंडावी, , दीपक सहारे, एकेश्वर ठाकुर,दिलीप मंडावी, देंवेंद्र उइके, रमेश सोरी,दिलीप सोरी,सोमनाथ उइके,तिलक मानकर,थान सिंह मंडावी, जितेंद्र कठोर,मोती उइके,डोमेन्द्र उइके, भूपेंद्र ठाकुर, सोमेंद्र नेताम,यूराज ठाकुर, कौशल ठाकुर, कृशान्त सलाम,नीलेश चंद्रवंशी,एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने अपनी आवाज बुलंद किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png