जगदलपुर । शहर में 18 जुलाई की रात कालीबाड़ी स्कूल के समीप सराफा व्यापारियों से हुई लूट के मामले में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर करीब 10 थानों की पुलिस टीम लूटेरे की तलाश में लग गई है। कुछ नई जानकारी के साथ शुक्रवार को चार टीम उड़ीसा भेजी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को उनके गुुप्तचरों ने जानकारी दी कि लूटेरे मुख्य मार्ग का उपयोग न कर छोटे ग्रामीण रास्तों के सहारे फरार हुए हैं। अत: संभावना बनती है कि वे बकावंड-करपावंड होते हुए उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर कहींआस-पास छूप सकते हैं। व्यापारी संघ ने भी इस मामले में एसपी जितेन्द्र मीणा से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं शहर में लगे सीसी टीव्ही कैमरे को सुधारने की मांग की है। आज सराफा व्यापारी से हुई लूट के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कुछ भी सफलता नहीं मिली है। इससे सराफा व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
सराफा व्यापारियों के अनुसार अबतक पुलिस को कुछ भी सूत्र नहीं मिलना उनकी असफलता को ही उजागर करता है। हालांकि नये पुलिस कप्तान आने के साथ ही पुलिस जवाबी कार्यवाही करते हुए कुछ सुराग के आधार पर अपनी टीम नवरंगपुर, जयपुर, कोरापुट सहित उड़ीसा के कई जिलों में भेजी है ताकि वे उड़ीसा पुलिस से मुलाकात कर कुछ संदेहियों से पुछताछ कर कुछ सुराग इक्_ा कर सके। खबर है कि इस मामले में पुलिस को कुछ सफलता भी हाथ लगी है। इसी के आधार पर अब एक साथ कई टीमों को उड़ीसा के विभिन्न जिलों में अपराधियों की पतासाजी करने भेजा गया है। पुलिस कप्तान जितेन्द्र मीणा इस मामले में काफी गंभीरता बरतते हुए जिले के 10 थानों के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जांच सौंपते हुए उन्हें लगातार पतासाजी करने निर्देश दिए हैं। इसी मामले में बस्तर चेंबर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को ही एसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली उनके द्वारा भी शहर में लगे सीसी टीवी कैमरों को तत्काल दुरूस्त कराने की मांग की है।