एसडीएम ने स्कूली बच्चों के जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र सीएससी के माध्यम से बनाये जाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

0
101

ईडीएम कामरान खान ने आवश्यक दस्तावेज एवं अपलोड करने के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 06 अगस्त 2021-

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में जिले के समस्त षासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्याे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर/ओरछा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक नारायणपुर/ओरछा की बैठक जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में आहूत की गयी। एसडीएम नाग ने बैठक में जिले के समस्त कक्षा पहली से बारहवी के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र ऑनलाईन (कामन सिर्विस सेंटर) के माध्यम से बनाये जाने पर तैयार की गयी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें गति प्रदान करते हुए कार्य करें उन्होंने कहा कि जिन पालकों का मिशल रिकार्ड नहीं है, उन छात्र/छात्राओं का ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका परिशद से प्रस्ताव तैयार आवेदन कर सकते है। स्कूली बच्चों के आवश्यक प्रमाण पत्र कामन सर्विस सेंटर में बनाये जाने हेतु ई. प्रबंधक चिप्स नारायणपुर कमरान खान द्वारा सभी प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयकों, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर/ओरछा, खण्ड स्त्रोत समन्वयक दस्तावेज संलग्न कर अपलोड करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। विभागीय विडियों कान्फ्रेसिंग में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा प्राथमिकता क्रम में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देश दिये गये है। कक्षा 11वीं एवं 12वीं मं अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए छात्रवृति हेतु अस्थायी/स्थायी जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। उक्त बैठक में जी.आर. मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर, तहसीलदार नारायणपुर सुनील सोनपिररे, तहसीलदार ओरछा केतन भोयर नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर, ख्याति नेताम एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।