केंद्रीय मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने चित्रकोट होम स्टे के संचालक लछिन बघेल एवं उनके परिजनों के साथ किया जलपान..

0
437

ईको टूरिज्म के कार्यो की सराहना की, स्थानीय एवं परंपरागत व्यंजनों से हुए अभिभूत..

जगदलपुर, 28 अगस्त 2021

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा एवं सांसद दीपक बैज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत चित्रकोट ग्राम में निर्मित होम स्टे के संचालक लछिन बघेल एवं उनके परिजनों के साथ जलपान किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री मुण्डा अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के अंतर्गत चित्रकोट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चित्रकोट के आस-पास के पर्यटन सर्किट में शामिल स्थानों के अलावा वनधन केंद्र धुरागांव के कार्यों का अवलोकन किया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा चित्रकोट जलप्रपात एवं अन्य पर्यटन स्थलो के भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों को स्थानीय परिवेश का बोध कराने तथा परंपरागत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होम स्टे का निर्माण किया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुण्डा ने जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के ईको टूरिज्म के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जलपान के दौरान केंद्रीय मंत्री मुण्डा एवं अतिथियों को बस्तर के स्थानीय व्यंजन ठेठरी, बड़ा, चापड़ा चटनी, तिखूर से बना बस्तरिया पकवान, गुड़ चिंवड़ा, सीताफल आदि परोसा गया। केंद्रीय मंत्री एवं अतिथियों ने इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया और बस्तर के इन स्थानीय एवं पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद से अभिभूत होकर इसकी सराहना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

केंद्रीय मंत्री मुण्डा के ग्राम चित्रकोट के इस होम स्टे में पहुंचने पर युवोदय के वालंटियरों तथा ग्रामीणों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुण्डा ने युवोदय के वालंटियरों से उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वालंटियरों एवं ग्रामीणों को अपने ग्राम के विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने को कहा। मुण्डा ने चित्रकोट होम स्टे के संचालक श्री लछिन बघेल एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमति लच्छनदई एवं उनके बच्चों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने लच्छन बघेल एवं उनकी धर्मपत्नि को बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान ट्राईफेड भारत शासन के प्रबंध निदेशक प्रवीण कृष्ण, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के प्रबंध निदेशक संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक डी. आंनद बाबू, संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, वनमण्डलाधिकारी स्टायलो मंडावी एवं अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg