एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ की संभागीय बैठक का किया गया आयोजन

0
716

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय निर्देश पर जगदलपुर में संभागीय स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बस्तर ,बीजापुर, नारायणपुर के शिक्षक साथी उपस्थित हुए l सर्वप्रथम प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी के सम्बंध में जिला उपाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा जी के द्वारा रखा गया जिसपर प्रमुख वक्ताओं ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया संभागीय अध्यक्ष सुरेश खापरडे ने सभी जिला के शिक्षक साथियो को एकजुत्ताके साथ मुखर होने को कहा lजिला अध्यक्ष गोपेन्द्र शार्दूल ने कहा कि हम ops के पात्र है और हमारा अधिकार भी बनता है शम्भूनाथ नाग प्रांतीय संघठन मंत्री ने भी लोगो से अपील की की सभी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो जाये l डेसनाथ पांडेय प्रांतीय महासचिव ने कहा कि हमारी मांगे जायज है हम 1998 99 एवम 2004 के पूर्व के शिक्षक साथी है l

उप प्रांताध्यक्ष राजकिशोर तिवारी ने 1998 99 यव्म 2004 के पूर्व ops लागू है 2004 के पूर्व के सभी विभागों के कर्मचारियों को पेंशन मिल रहा है हमे पेंशन न मिलना भारतीय संविधान के नियमो के प्रतिकूल है छत्तीसगढ़ सिविल पेंशन नियम 1976 एवम 1979 के तहत हमे पेंशन मिलने का अधिकार है और हम ऐसे लेकर रहेंगे उक्त कार्यक्रम में जनप्रीतिंधियो को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है l कार्यक्रम में रमेश सिंह जिला माह सचिव सहित अनिल कुमार मरावी,पी पुरुषोत्तम गोविंद नाग, निर्मल यादव,आदिनारायण पुजारी,चिन्ना राम अपल्ली,, सुदनराम मौर्य ,मंगलू कश्यप,बलराम कच्छ,कुशनु बघेल,मस्सू मण्डावी कई शिक्षक साथी उपस्थित थे l

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg