महिला के हत्यारे के सम्बन्ध में सुचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा ईनाम की घोषणा

0
940

बालोद – हत्या के आरोपी के सम्बन्ध में सुचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा ईनाम की घोषणा की गई है | जिला पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया गया, किन्तु आरोपी का अब तक कोई पता सुराग नहीं चला है।

घटना ग्राम कोसमी, थाना डौण्डीलोहारा की है | प्रार्थिया गोमती बाई नायक पति वासुदेव नायक उम्र 35 वर्ष साकिन कोसमी, थाना डौण्डीलोहारा, जिला बालोद ने दिनांक 12.06.2021 को 14:45 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी भाभी मृतिका हेमेश्वरी नायक पिता स्व. लखनलाल नायक उम्र 48 वर्ष साकिन कोसमी, थाना डौण्डीलोहारा, जिला बालोद (ग्राम कोसमी) स्थित घर में रात्रि में कोई अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दिया गया है।

आरोपी के सम्बन्ध में कोई सुराग न मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा घोषणा की गई है कि आरोपी के बारे में युक्ति-युक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके अथवा गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करायेगा, उसे 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) नगद राशि पुरूस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला बालोद का होगा।

कंट्रोल रूम बालोद दूरभाष नं. – 07749-223807, 94791-91160 थाना डौण्डीलोहारा दूरभाष नं.- 94791-92055

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png