संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने युवा मुस्लिम समाज एवं मेमन जमात के वैक्सीनेशन सेंटर का किया शुभारंभ

0
115

लोगों से शत् प्रतिशत वैक्सीन लगाने की अपील की

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहर के वृंदावन कालोनी स्थित मेमन जमातखाना में युवा मुस्लिम समाज एवं जगदलपुर मेमन जमात के द्वारा आरंभ किए गए कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की युवा मुस्लिम समाज के द्वारा वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के दौरान जिस तरह से समाज के हित में कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ़ है चाहे लाक डाउन के समय जरुरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की बात हो या लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की हो युवा मुस्लिम समाज लगातार कार्य करता रहा है और अब इस वैक्सीनेशन सेंटर को आरंभ करके समाज ने अपने सामाजिक दायित्व का उत्तम परिचय दिया है उन्होंने कहा की कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ाई का एकमात्र महत्वपूर्ण हथियार वैक्सीन ही है मैं आप सभी को वैक्सीन लगाने की अपील करता हूं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव,कनिज फातिमा,लता निषाद, महामंत्री हेमु उपाध्याय, वरिष्ठ नेता सत्तार अली, वरिष्ठ पत्रकार एस करिमुद्दीन , इमरान, एवं अब्दुल रसीद सहित युवा मुस्लिम समाज एवं जगदलपुर मेमन जमात के सदस्य एवं समाज के लोग उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg