दल्लीराजहरा नगर पालिका चुनाव में दल्लीराजहरा के जनता द्वारा दिए गए अपार आशीर्वाद के पश्चात नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी व वार्ड क्रमांक 15 के व पार्षद तरुण कुमार साहू ने आभार कार्यक्रम के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 के घर-घर पहुंचकर सभी परिवारजनों का धन्यवाद आभार किया.! वार्ड भृमण के बाद सभा में पालिका अध्यक्ष श्री तोरन लाल साहू जी नेव जनता के प्यार व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया व ईमानदारी से सेवा व नगर विकास के लिए सभी को विश्वास दिलाया, वार्ड पार्षद तरुण साहू ने मिले अपार समर्थन के लिए विश्वास पर खरा उतरने की बात कही..
इस अवसर पर मुख्य रूप से नवीन साहू, राकेश देवांगन ,वार्ड क्रमांक 15 के गंगाधर साहू, आशा राम साहूभादू राम साहू, मनहरण साहू, टीभू निर्मलकर, लोमेश कुमार, कृपा राम साहू, कुंवर सिंग साहूरूपसिंग राजपूत, नरेंद्र आर्दा, कुंती साहू, जीतू बाई साहू, प्रियंका कटिंगल, पूर्णिमा निर्मलकर, अलका आर्दा,सरस्वती यादवमुख्य रूप से उपस्तिथ थे l